SSC JE Recruitment 2025: जूनियर इंजीनियर के 1340 पदों पर भर्तियां, यहां तुरंत करें आवेदन

SSC JE Recruitment 2025: जूनियर इंजीनियर भर्ती शुरू हो गई है. यह उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका है जो सरकारी नौकरी और इंजीनियरिंग में करियर बनाना चाहते हैं. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) हर साल इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को जूनियर इंजीनियर के पद पर नियुक्त करता है. इस बार कुल 1340 पदों पर भर्तियां होंगी. अगर आप तैयारी कर रहे हैं तो यह मौका आपके सपनों को हकीकत में बदल सकता है.

By Ravi Mallick | July 16, 2025 3:17 PM
an image

SSC JE Recruitment 2025: सपनों को हकीकत में बदलने का मौका अब आपके सामने है. SSC JE (Junior Engineer) 2025 की भर्ती शुरू हो गई हैं. अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और इंजीनियरिंग में करियर बनाना चाहते हैं, तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) हर साल इस परीक्षा के जरिए होनहार युवाओं को जूनियर इंजीनियर के रूप में सरकारी विभागों में नौकरी देता है. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1340 पदों पर भर्तियां होंगी.

चाहे आप सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल या किसी अन्य इंजीनियरिंग क्षेत्र से हों, SSC JE आपके लिए एक मजबूत कदम हो सकता है. आज ही SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं और फॉर्म भरें. इस भर्ती के लिए आवदेन प्रक्रिया, फीस, योग्यता और सैलरी की डिटेल्स यहां देख सकते हैं.

SSC JE Junior Engineer 2025: एसएससी जेई का फॉर्म

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जूनियर इंजीनियर (JE) 2025 आवेदन पत्र 30 जून, 2025 को जारी किया गया था और ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई, 2025 है. एप्लीकेशन फीस का भुगतान करने की आखिरी तारीख 22 जुलाई, 2025 है.

SSC JE Junior Engineer 2025 : इन स्टेप्स से करें अप्लाई

  • SSC की वेबसाइट पर जाएं ssc.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट की होम पेज पर Apply सेक्शन में जाएं और JE Exam चुनें.
  • नई रजिस्ट्रेशन करें (अगर पहले से नहीं किया है तो).
  • Login करें और Application Form भरें.
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. जैसे- फोटो, सिग्नेचर आदि.
  • फीस जमा करें ऑनलाइन माध्यम से.
  • Final Submit करें और फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें.

Application Fees: एसएससी जेई के लिए आवदेन फीस

इस भर्ती के लिए सामान्य (General) और OBC उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये आवदेन फीस हैं. वहीं, SC-ST, महिला (सभी कैटेगरी) और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं हैं. फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से होता है जैसे कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग.

SSC JE Eligibility Criteria and Age limit: योग्यता और आयु सीमा

SSC JE 2025 के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल, इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल में डिप्लोमा या डिग्री होना जरूरी है. यह योग्यता अलग-अलग विभागों जैसे CPWD, MES, BRO, CWC, Farakka या NTRO के अनुसार मांगी जाती है.

आयु सीमा की बात करें तो CPWD और CWC के लिए अधिकतम उम्र 32 साल हो सकती है, जबकि MES, BRO जैसे अन्य विभागों के लिए 30 साल तक उम्र मान्य है. आयु की गणना SSC द्वारा तय की गई तारीख के हिसाब से होगी और SC, ST, OBC और दिव्यांग उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार उम्र में छूट मिलेगी.

SSC 13 Selection Post City Slip 2025: एसएससी सेलेक्शन पोस्ट के लिए सिटी स्लिप जारी, जानें कहां और कब होगी परीक्षा

रिपोर्ट- श्रेया सलोनी पांडे

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version