SSC Phase 13 Notification 2025 OUT: एसएससी का नोटिफिकेशन जारी, 10वीं-12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए बड़ा मौका
SSC Phase 13 Notification 2025 OUT अब जारी हो चुका है. इस भर्ती के लिए 10वीं, 12वीं पास और ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. कुल 2402 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें लैब असिस्टेंट, डिप्टी रेंजर, क्लर्क जैसे पद शामिल हैं. आवेदन 2 जून से शुरू हो गए हैं और अंतिम तारीख 23 जून 2025 है. इच्छुक उम्मीदवार जल्द आवेदन करें.
By Shubham | June 3, 2025 6:37 AM
SSC Phase 13 Notification 2025 OUT: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सेलेक्शन पोस्ट फेज 13 भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 2 जून 2025 को जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत कुल 2,402 पदों पर भर्ती की जाएगी. 10वीं, 12वीं पास और ग्रेजुएट उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकते हैं. यहां आप आवेदन संबंधित और SSC Phase 13 Notification 2025 OUT के बारे में पूरी जानकारी कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें (SSC Phase 13 Notification 2025 OUT)