Teacher Bharti 2025: 71 राजकीय डिग्री कॉलेजों में 1200 से अधिक पोस्ट पर जाॅब, ऐसे होगी भर्ती

Teacher Bharti 2025: उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य के 71 नए राजकीय डिग्री कॉलेजों में 1200 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें शिक्षक (प्राचार्य, सहायक आचार्य), पुस्तकालय प्रवक्ता और तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल हैं. शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति UPPSC के माध्यम से होगी, जबकि कुछ पदों पर प्रोन्नति और आउटसोर्सिंग से भरे जाएंगे.

By Shubham | May 23, 2025 11:15 AM
an image

Teacher Bharti 2025: राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा फैसला लेते हुए हाल ही में राजस्थान में खुले 71 नए सरकारी कॉलेजों में शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों की मंजूरी दे दी है. इस फैसले के तहत कुल 1207 पदों को स्वीकृति दी गई है. इसमें कॉलेजों के लिए प्राचार्य, सहायक आचार्य (असिस्टेंट प्रोफेसर), पुस्तकालय प्रवक्ता और तृतीय श्रेणी कर्मचारी जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं.

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों पर भी नौकरी (Teacher Bharti 2025)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर कॉलेज में 10 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (सफाईकर्मी, चौकीदार, परिचर आदि) आउटसोर्सिंग के जरिए नियुक्त किए जाएंगे. इस तरह कुल मिलाकर 710 पद सिर्फ चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के लिए तय किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- Career in Green Economy: ग्रीन इकोनॉमी में 2047 तक इतनी नौकरियां! नौकरी के साथ बचाएं पर्यावरण

स्वीकृत पदों की जानकारी इस प्रकार है:

राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा निदेशक को निर्देश दिए हैं कि सभी पदों की जांच की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि इनकी जरूरत व मानक सही तरीके से तय किए गए हैं. साथ ही, हर पद का वेतनमान और पदनाम विभागीय मानकों के अनुसार होना चाहिए. पदों की जानकारी इस प्रकार है-

  • प्राचार्य: 71 पद
  • सहायक आचार्य: 1136 पद (कला, विज्ञान और वाणिज्य संकायों में)
  • पुस्तकालय प्रवक्ता: 71 पद
  • तृतीय श्रेणी कर्मचारी (जैसे वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक): 639 पद
  • चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी: 710 पद (आउटसोर्सिंग के माध्यम से)

वित्त विभाग की सहमति से जारी हुआ आदेश (Teacher Bharti 2025)

उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में यह तय किया है कि राज्य के कॉलेजों में खाली पड़े शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों को जल्द भरा जाएगा. सभी शैक्षणिक पदों पर भर्ती उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के ज़रिए की जाएगी. इसके लिए साल 2019 के शासनादेश (28 जून और 15 अक्टूबर) में बताई गई योग्यता और चयन प्रक्रिया का पालन किया जाएगा.

इन पदों पर ऐसे की जाएगी पोस्टिंग (Teacher Bharti 2025)

  • सीधी भर्ती (नए उम्मीदवारों को मौका)
  • प्रोन्नति (पहले से कार्यरत कर्मचारियों को पदोन्नति)
  • इन सभी पदों पर भर्ती प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होने की उम्मीद है.

कुछ पोस्टिंग आउटसोर्सिंग से (Teacher Bharti 2025)

सरकार ने यह भी तय किया है कि 710 चतुर्थ श्रेणी पदों को GeM पोर्टल के माध्यम से आउटसोर्सिंग के जरिए भरा जाएगा. ये पद कॉलेजों में साफ-सफाई, सुरक्षा और सहायता कार्यों के लिए हैं. 

यह भी पढ़ें- UPSC CSE Answer Key 2024: यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स की आंसर की upsc.gov.in पर जारी, ऐसे देखें

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version