Tesla Hiring In India: टेस्ला करने जा रही है भारत में एंट्री! इन पदों पर निकली वैकेंसी, यहां से कर सकेंगे आवेदन

Tesla Hiring In India भारत में रहते हुए टेस्ला में काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों को एलन मस्क एक बेहतरीन मौका दे रहे हैं. आपको बता दें कि टेस्ला ने भारत में 13 अलग-अलग पदों के लिए जॉब वैकेंसी निकाली है, आप यहां बताई गई प्रक्रिया से गुजर कर आवेदन कर सकते हैं.

By Govind Jee | February 18, 2025 11:56 AM
an image

Tesla Hiring In India: हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच बैठक हुई थी. इसके बाद टेस्ला देश में नौकरियों के अवसरों की घोषणा करके भारतीय बाजार में एंट्री करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है. ब्लूमबर्ग में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार अरबपति एलन मस्क की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) दिग्गज टेस्ला भारत में नियुक्तियां कर रही है और यह फैसला भारत के विकास में एक नई उड़ान का संकेत देता दिखाई दे रहा है.

Tesla Hiring In India: टैरिफ को लेकर लड़ रही थी पेच

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के भारत के साथ रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं और भारतीय बाजार में प्रवेश करने के पिछले प्रयास मुख्य रूप से उच्च आयात शुल्क के कारण रुके थे, जिसकी मस्क ने आलोचना भी की थी. लेकिन अब सरकार ने 40,000 डॉलर से अधिक की लागत वाली कारों पर टैरिफ कम कर दिया है, मस्क भारतीय बाजार में निवेश करने जा रहे हैं और नौकरी के अवसर बढ़ने के साथ, रिपोर्ट बताती है कि टेस्ला भारत में इलेक्ट्रिक यात्री कारों के निर्माण को बढ़ावा देने की योजना भी बना रही है और (एसपीएमईपीसीआई) के लिए आवेदन कर सकती है, जिसके लिए पर्याप्त निवेश और स्थानीय घटक सोर्सिंग की आवश्यकता होती है.

कितने पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं?

18 फरवरी 2025 को टेस्ला ने अपने लिंक्डइन पेज पर 13 रिक्तियों का विज्ञापन जारी किया है और इच्छुक उम्मीदवार लिंक्डइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, जिसमें से मुंबई और दिल्ली में अलग-अलग पदों के लिए रिक्तियां जारी की गई हैं. 13 पदों के लिए रिक्तियों में ग्राहक सेवा और बैक-एंड ऑपरेशन जैसे सर्विस टेक्नीशियन, सर्विस मैनेजर, इनसाइड सेल्स एडवाइजर और कस्टमर सपोर्ट स्पेशलिस्ट आदि शामिल हैं. यह भर्ती अभियान संकेत दे रहा है कि टेस्ला भारत में ग्राहक सेवा प्रभाग और परिचालन बुनियादी ढांचा स्थापित करने की तैयारी कर रहा है.

पढ़ें: RUHS vacancy 2025, मेडिकल की डिग्री लेकर घूम रहे हैं! राजस्थान में मेडिकल ऑफिसर की भर्ती शुरू, जल्द करें आवेदन

यह भी पढ़ें: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के एडमिट कार्ड इस दिन हो सकते हैं जारी, यहां से कर सकेंगे डाउनलोड

संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version