UPPSC Vacancy 2025: कितनी पदों की नियुक्ति की जाएगी ?
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में 6 विभागों में भर्ती निकली है. उम्मीदवार इन पदों के बारे में जान लें और यह भी देख लें कि किस विभाग में कितने पदों पर नियुक्ति की जाएगी. देखें पूरी डिटेल्स.
विभाग | पद | वेकेंसी |
---|
उत्तर प्रदेश आवास एवं शहरी नियोजन विभाग | सहायक वास्तुविद | 2 |
चिकित्सीय शिक्षा विभाग | फार्मेसी | 11 |
उत्तर प्रदेश आयुष (होम्योपैथी) विभाग | रीडर | 11 |
यूनानी निदेशालय | आचार्य कुल्लियत | 1 |
उत्तर प्रदेश आयुष (यूनानी) विभाग | आचार्य | 1 |
उत्तर प्रदेश आयुष (यूनानी) विभाग | प्राध्यापक | 2 |
मत्स्य विभाग | सहायक निदेशक मत्स्य | 7 |
उत्तर प्रदेश वित्तीय प्रबंध एवं बजट निदेशालय | शोध अधिकारी | 1 |
Application fees : आवेदन फीस
जेनरल: 105 रूपये
ओबीसी (क्रीमी लेयर) : 105रूपये
ओबीसी एनसीएल:105रूपये
ईडब्ल्यूएस: 105रूपये
एससी : 65 रूपये
एसटी: 65 रूपये
पीएच अभ्यर्थियों के लिए: 25 रूपये
Selection Process: चयन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू/लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. आवेदन फॉर्म स्वीकार होने के बाद इंटरव्यू का नोटिफिकेशन उम्मीदवारों को भेजा जाएगा. इसके अलावा, यदि पदों के लिए आवेदकों की संख्या अधिक होती है, तो आयोग स्क्रीनिंग परीक्षा भी आयोजित कर सकता है, जिसका नोटिफिकेशन बाद में जारी किया जाएगा. बता दें कि सहायक निदेशक मत्स्य के पद पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को पे लेवल 10 के तहत 56,000 रुपये से 1,77,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी.
Eligibility: योग्यता?
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास आर्किटेक्चर में बैचलर डिग्री, गणित में मास्टर डिग्री, जूलॉजी में मास्टर डिग्री, फिशरीज साइंस, इकोनॉमिक्स,स्टैटिस्किटल, यूनानी डिग्री, होम्योपैथी में मास्टर डिग्री आदि योग्यताएं होनी चाहिए. जिन उम्मीदवारों के पास ये योग्यताएं हैं, वे अपना आवेदन कर सकते हैं. साथ ही, आपको बता दें कि कुछ पदों के लिए अनुभव भी अनिवार्य है. इसके अलावा, उम्मीदवारों को हिंदी का ज्ञान भी आवश्यक है.
Also Read : UP Police Recruitment 2025: यूपी पुलिस में दारोगा, सिपाही और अन्य पदों पर वैकेंसी, यहां देखें हर डिटेल