UP Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने निकाली बंपर वैकेंसी, देखें डिटेल्स
यूपी में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए खास खबर, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 109 पदों पर निकाली भर्ती, देखें डिटेल्स.
By Pushpanjali | October 17, 2024 11:31 PM
UP Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश लोक सेवा ने विभिन्न विभागों में कुल 109 पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के तहत कुलसचिव, रीडर, सहायक वास्तुविद, प्रोफेसर, प्राध्यापक, निरीक्षक जैसे कई पद हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन आज 17 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की आखिरी तिथि 18 नवंबर है. ऐसे में जानें इस भर्ती से जुड़ी अन्य आवश्यक जानकारियां.
कितने पदों पर कितनी वैकेंसी?
इस भर्ती के तहत कुल सचिव के पद पर 4 पद हैं, सहायक वास्तुविद के लिए 7, रीडर के लिए 36, प्राध्यापक संस्कृत के लिए 5, निरीक्षक के लिए 2, रीडर आयुष विभाग के लिए 32, प्रोफेसर के लिए 3 और प्राध्यापक अरबी के लिए 1 पद हैं.
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पहले अभ्यर्थियों को एकल अवसरिया रजिस्ट्रेशन यानि ओटीआर नंबर होना अनिवार्य है. इसके बाद ही उनके आवेदन स्वीकृत होंगे. बता दें कि इस भर्ती के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन uppsc.up.nic.in पर जाकर करना है, और भर्ती से जुड़ी सभी अन्य जानकारियां आपको वेबसाइट पर मिल जाएगी.