कौन हैं खान सर?
खान सर का असली नाम फैसल खान है. उनका जन्म 1993 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था. उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई इंग्लिश मीडियम और 12वीं हिंदी मीडियम स्कूल से की. बाद में उन्होंने इलाहाबाद कॉलेज से B.Sc, M.Sc और भूगोल में मास्टर्स किया. खान सर आज पटना के साथ-साथ पूरे देश के लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं. उनकी कोचिंग संस्था ‘खान GS रिसर्च सेंटर’ पटना में स्थित है. इसके साथ ही 2019 में उन्होंने एक यूट्यूब चैनल शुरू किया, जो लॉकडाउन के दौरान लाखों छात्रों की मदद का माध्यम बना. आज उनके यूट्यूब चैनल पर करोड़ों व्यूज़ और लाखों सब्सक्राइबर्स हैं.
कितनी है खान सर की कमाई?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खान सर की कुल संपत्ति करीब 41 करोड़ रुपये है. बताया जाता है कि वह एक दिन में करीब 70 हजार रुपये तक की कमाई कर लेते हैं. महीने की आमदनी 10 से 20 लाख रुपये तक हो सकती है, जो यूट्यूब, ऑनलाइन कोर्सेज और कोचिंग फीस से आती है. उनकी कोचिंग में UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों से 70 हजार से 1 लाख रुपये तक फीस ली जाती है, जो माध्यम और कोर्स के अनुसार अलग-अलग होती है. इसके अलावा 11वीं, 12वीं और NEET की तैयारी के लिए भी खास बैच चलते हैं.
Also Read: Success Story: देश की पहली महिला पैरा कमांडो बनी हरियाणा की शेरनी, हिम्मत और जूनून से रचा इतिहास!
Also Read: Success Story: खपड़े के घर से सरकारी बंगला! नवोदय की स्टूडेंट छाया BPSC के बाद UPSC पास
Also Read: Success Story: बिना कोचिंग UPSC में दो बार सफलता, जानिए भारत की पहली दृष्टिहीन महिला IAS की कहानी