Khan Sir Net Worth: UPSC टीचर से इंटरनेट सेंसेशन तक, जानिए कितना कमाते हैं बिहार के मशहूर खान सर

Khan Sir Net Worth: देश के मशहूर शिक्षक खान सर ने हाल ही में शादी कर ली है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने स्टूडेंट्स को लाइव क्लास के दौरान दी. साथ ही, उनकी कमाई को लेकर भी चर्चा तेज है. जानिए, एक दिन में कितनी कमाई करते हैं खान सर.

By Pushpanjali | May 29, 2025 9:22 AM
an image

Khan Sir Net Worth: पटना के फेमस शिक्षक और यूट्यूबर खान सर एक बार फिर सु र्खियों में हैं, इस बार वजह है उनकी शादी. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने खुद स्टूडेंट्स को बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान उन्होंने शादी कर ली. जानकारी के मुताबिक, शादी के बाद खान सर ने अपने छात्रों के लिए एक खास पार्टी का आयोजन भी किया. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे मशहूर खान सर की कमाई के बारे में जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

कौन हैं खान सर?

खान सर का असली नाम फैसल खान है. उनका जन्म 1993 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था. उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई इंग्लिश मीडियम और 12वीं हिंदी मीडियम स्कूल से की. बाद में उन्होंने इलाहाबाद कॉलेज से B.Sc, M.Sc और भूगोल में मास्टर्स किया. खान सर आज पटना के साथ-साथ पूरे देश के लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं. उनकी कोचिंग संस्था ‘खान GS रिसर्च सेंटर’ पटना में स्थित है. इसके साथ ही 2019 में उन्होंने एक यूट्यूब चैनल शुरू किया, जो लॉकडाउन के दौरान लाखों छात्रों की मदद का माध्यम बना. आज उनके यूट्यूब चैनल पर करोड़ों व्यूज़ और लाखों सब्सक्राइबर्स हैं.

कितनी है खान सर की कमाई?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खान सर की कुल संपत्ति करीब 41 करोड़ रुपये है. बताया जाता है कि वह एक दिन में करीब 70 हजार रुपये तक की कमाई कर लेते हैं. महीने की आमदनी 10 से 20 लाख रुपये तक हो सकती है, जो यूट्यूब, ऑनलाइन कोर्सेज और कोचिंग फीस से आती है. उनकी कोचिंग में UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों से 70 हजार से 1 लाख रुपये तक फीस ली जाती है, जो माध्यम और कोर्स के अनुसार अलग-अलग होती है. इसके अलावा 11वीं, 12वीं और NEET की तैयारी के लिए भी खास बैच चलते हैं.

Also Read: Success Story: देश की पहली महिला पैरा कमांडो बनी हरियाणा की शेरनी, हिम्मत और जूनून से रचा इतिहास!

Also Read: Success Story: खपड़े के घर से सरकारी बंगला! नवोदय की स्टूडेंट छाया BPSC के बाद UPSC पास

Also Read: Success Story: बिना कोचिंग UPSC में दो बार सफलता, जानिए भारत की पहली दृष्टिहीन महिला IAS की कहानी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version