Kumar Vishwas Daughter: गर्व से फूल जाता है कुमार विश्वास का सीना, छोटी बेटी की डिग्रियां देख आप भी कहेंगे वाह!

Kumar Vishwas Daughter: मशहूर कवि और लेखक कुमार विश्वास अपने शब्दों की ताकत से लाखों दिलों पर राज करते हैं. उनकी बेटियां भी अपनी पढ़ाई और सोच से एक अलग पहचान बना रही हैं. कुमार विश्वास की छोटी बेटी का नाम कुहू शर्मा है. कम उम्र में ही उन्होंने जिस तरह से शिक्षा में उत्कृष्टता हासिल की है, वह काबिले तारीफ है.

By Ravi Mallick | June 12, 2025 9:11 AM
an image

Kumar Vishwas Daughter: कवि और वक्ता के रूप में देशभर में प्रसिद्ध कुमार विश्वास ने न केवल अपनी रचनाओं से लोगों के दिलों में जगह बनाई है, बल्कि उनके परिवार ने भी शिक्षा और संस्कार की मिसाल पेश की है. उनकी छोटी बेटी कुहू शर्मा भी इसी विरासत को आगे बढ़ा रही हैं. कम उम्र में ही कुहू ने अपनी पढ़ाई में जो लगन और समर्पण दिखाया है, वह प्रशंसा के योग्य है. आज जब युवा पीढ़ी सोशल मीडिया और तड़क-भड़क की ओर आकर्षित हो रही है, ऐसे समय में कुहू जैसी छात्रा का पढ़ाई और मूल्य आधारित जीवन की ओर झुकाव प्रेरणादायक है.

Kumar Vishwas Daughter: शुरू से पढ़ाई में अव्वल

कुहू शर्मा की शुरुआती पढ़ाई प्रतिष्ठित स्कूल Delhi Public School (DPS), गाजियाबाद से हुई. उन्होंने स्कूल के दिनों से ही पढ़ाई के साथ-साथ कलात्मक और सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लिया. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने स्कूल में हमेशा अच्छे नंबरों से परीक्षा पास की और शिक्षकों की पसंदीदा छात्रा रहीं.

विदेश में पढ़ाई

स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद कुहू शर्मा आगे की पढ़ाई के लिए लंदन चली गईं. इसके एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया. उन्होंने कुहू ने लंदन के किंग्स कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री ली है. ये विषय बताने के लिए काफी हैं कि वह न सिर्फ पढ़ाई में गंभीर हैं, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों की भी गहरी समझ रखती हैं.

ये भी पढ़ें: Raid 2 के अमय पटनायक कितने पढ़े लिखे हैं? ‘बॉलीवुड के सिंघम’ अजय देवगन की ऐसी है एजुकेशन जर्नी

मल्टी टैलेंटेड हैं कुहू

कुहू न केवल अकादमिक रूप से मजबूत हैं, बल्कि वह एक प्रशिक्षित कथक डांसर भी हैं. कई बार वह अपने पिता के साथ मंच पर कविताओं के कार्यक्रमों में दिखाई दी हैं. उनकी रुचि पब्लिक स्पीकिंग, डिबेट और सामाजिक कार्यों में भी है. इससे साफ है कि वह केवल किताबों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि एक जिम्मेदार और जागरूक युवा के रूप में भी सामने आ रही हैं.

ये भी पढ़ें: लंदन क्या पढ़ने गई थीं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा? डिग्रियां जानकर आपको होगा गर्व!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version