Kumar Vishwas Daughter: शुरू से पढ़ाई में अव्वल
कुहू शर्मा की शुरुआती पढ़ाई प्रतिष्ठित स्कूल Delhi Public School (DPS), गाजियाबाद से हुई. उन्होंने स्कूल के दिनों से ही पढ़ाई के साथ-साथ कलात्मक और सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लिया. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने स्कूल में हमेशा अच्छे नंबरों से परीक्षा पास की और शिक्षकों की पसंदीदा छात्रा रहीं.
विदेश में पढ़ाई
स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद कुहू शर्मा आगे की पढ़ाई के लिए लंदन चली गईं. इसके एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया. उन्होंने कुहू ने लंदन के किंग्स कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री ली है. ये विषय बताने के लिए काफी हैं कि वह न सिर्फ पढ़ाई में गंभीर हैं, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों की भी गहरी समझ रखती हैं.
ये भी पढ़ें: Raid 2 के अमय पटनायक कितने पढ़े लिखे हैं? ‘बॉलीवुड के सिंघम’ अजय देवगन की ऐसी है एजुकेशन जर्नी
मल्टी टैलेंटेड हैं कुहू
कुहू न केवल अकादमिक रूप से मजबूत हैं, बल्कि वह एक प्रशिक्षित कथक डांसर भी हैं. कई बार वह अपने पिता के साथ मंच पर कविताओं के कार्यक्रमों में दिखाई दी हैं. उनकी रुचि पब्लिक स्पीकिंग, डिबेट और सामाजिक कार्यों में भी है. इससे साफ है कि वह केवल किताबों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि एक जिम्मेदार और जागरूक युवा के रूप में भी सामने आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: लंदन क्या पढ़ने गई थीं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा? डिग्रियां जानकर आपको होगा गर्व!