NEET UG Topper 2025: कोटा में की कठिन तैयारी
आशी सिंह ने अपनी नीट की तैयारी के लिए राजस्थान के कोटा में दो साल बिताए. इस दौरान उन्होंने निजी कोचिंग संस्थान से पढ़ाई की और अनुशासित जीवनशैली अपनाई. खास बात यह है कि आशी ने पढ़ाई पर पूरी तरह फोकस करने के लिए मोबाइल फोन का उपयोग तक नहीं किया.
NEET UG Result 2025 District Wise Toppers List Check Here
उनके परिवार ने भी उनकी पढ़ाई में पूरा सहयोग दिया और कोटा में उनके साथ रहकर हर कदम पर उनका हौसला बढ़ाया. आशी की छोटी बहन की पढ़ाई के साथ-साथ उनके नीट की तैयारी को प्राथमिकता देने के लिए पूरा परिवार कोटा शिफ्ट हो गया था. इस बलिदान और समर्पण ने आशी की सफलता की नींव रखी.
मेहनत और स्मार्ट स्ट्रैटेजी का नतीजा
आशी की सफलता के पीछे उनकी कठिन मेहनत के साथ-साथ स्मार्ट स्ट्रैटेजी भी थी. उन्होंने रोजाना रिवीजन और सेल्फ-एनालिसिस पर विशेष ध्यान दिया. आशी ने बताया कि वह पढ़ाई के दौरान किसी भी संदेह को तुरंत अपने शिक्षकों या दोस्तों से हल करती थीं. इसके अलावा, वह अपने लिए कुछ समय निकालकर गाने सुनतीं और परिवार से बातचीत करती थीं, जिससे उनका मानसिक संतुलन बना रहता था.
आशी का मानना है कि लगातार प्रयास और आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है. उनकी यह उपलब्धि उन लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा है जो नीट जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. आशी सिंह की इस कामयाबी ने बिहार की बेटियों को एक नया संदेश दिया है कि सही दिशा में किया गया प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जाता.
ये भी पढ़ें: NEET UG में बिहार का दबदबा कायम, 80954 छात्र पास, बेतिया के मृणाल को रैंक 4