NEET UG Topper 2025: पटना की आशी ने रचा इतिहास, नीट में AIR 12, दिल्ली AIIMS में एडमिशन पक्का!

NEET UG Topper 2025: नीट यूजी 2025 का आयोजन 4 मई 2025 को देशभर के 5453 केंद्रों पर किया गया था. इसका रिजल्ट जारी हो गया है. नीट यूजी में पटना की रहने वाली आशी सिंह ने नीट यूजी 2025 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक (AIR) 12 हासिल की है.

By Ravi Mallick | June 15, 2025 3:39 PM
an image

NEET UG Topper 2025: नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इसमें बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली आशी सिंह ने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई है. आशी की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे बिहार का मान बढ़ाया है. आशी ने 99.9994598 परसेंटाइल प्राप्त कर यह साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत और लगन से बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. वर्तमान में दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रही आशी का सपना दिल्ली के प्रतिष्ठित AIIMS से MBBS करने का है, और उनकी यह सफलता उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

NEET UG Topper 2025: कोटा में की कठिन तैयारी

आशी सिंह ने अपनी नीट की तैयारी के लिए राजस्थान के कोटा में दो साल बिताए. इस दौरान उन्होंने निजी कोचिंग संस्थान से पढ़ाई की और अनुशासित जीवनशैली अपनाई. खास बात यह है कि आशी ने पढ़ाई पर पूरी तरह फोकस करने के लिए मोबाइल फोन का उपयोग तक नहीं किया.

NEET UG Result 2025 District Wise Toppers List Check Here

उनके परिवार ने भी उनकी पढ़ाई में पूरा सहयोग दिया और कोटा में उनके साथ रहकर हर कदम पर उनका हौसला बढ़ाया. आशी की छोटी बहन की पढ़ाई के साथ-साथ उनके नीट की तैयारी को प्राथमिकता देने के लिए पूरा परिवार कोटा शिफ्ट हो गया था. इस बलिदान और समर्पण ने आशी की सफलता की नींव रखी.

मेहनत और स्मार्ट स्ट्रैटेजी का नतीजा

आशी की सफलता के पीछे उनकी कठिन मेहनत के साथ-साथ स्मार्ट स्ट्रैटेजी भी थी. उन्होंने रोजाना रिवीजन और सेल्फ-एनालिसिस पर विशेष ध्यान दिया. आशी ने बताया कि वह पढ़ाई के दौरान किसी भी संदेह को तुरंत अपने शिक्षकों या दोस्तों से हल करती थीं. इसके अलावा, वह अपने लिए कुछ समय निकालकर गाने सुनतीं और परिवार से बातचीत करती थीं, जिससे उनका मानसिक संतुलन बना रहता था.

आशी का मानना है कि लगातार प्रयास और आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है. उनकी यह उपलब्धि उन लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा है जो नीट जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. आशी सिंह की इस कामयाबी ने बिहार की बेटियों को एक नया संदेश दिया है कि सही दिशा में किया गया प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जाता.

ये भी पढ़ें: NEET UG में बिहार का दबदबा कायम, 80954 छात्र पास, बेतिया के मृणाल को रैंक 4

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version