NEET UG Topper 2025: प्राइवेट नहीं सरकारी स्कूल का कमाल, एक ही स्कूल से 12 लड़कियां नीट पास

NEET UG Topper 2025: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के मरिहान इलाके में स्थित एक सरकारी आवासीय स्कूल की 12 दलित और ओबीसी छात्राओं ने NEET परीक्षा में सफलता हासिल की है. ये सभी छात्राएं सीमित संसाधनों के बावजूद लगातार मेहनत और सरकारी सहयोग से इस मुकाम तक पहुंचीं.

By Pushpanjali | June 19, 2025 12:16 PM
an image

NEET UG Topper 2025: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक बेहद प्रेरणादायक खबर सामने आई है. मरिहान ब्लॉक के एक सरकारी आवासीय सर्वोदय विद्यालय की 12 बेटियों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET (UG) 2025 में सफलता हासिल की है. ये छात्राएं दलित, आदिवासी और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) समुदाय से आती हैं. परीक्षा में पास होने वाली छात्राओं में श्वेता पाल, पूजा रंजन, कोमल कुमारी, लक्ष्मी, अनुराधा, सभ्या प्रजापति, दीप्ति और पूजा सोनकर जैसी नाम शामिल हैं. ये लड़कियां सर्वोदय विद्यालय की उन 25 छात्राओं में से हैं जिन्होंने इस साल NEET परीक्षा दी थी.

शिक्षा और सिस्टम का सही मेल

शिक्षा की इस सफलता के पीछे स्कूल की सख्त निगरानी और सुविधाओं की बड़ी भूमिका रही. श्वेता पाल ने बताया कि स्कूल के शिक्षक और वार्डन हमेशा उनके साथ रहे और पढ़ाई में हर संभव मदद की. जब ब्रेक की जरूरत होती थी, तो खेलकूद की भी व्यवस्था थी. पूजा रंजन के पिता ने बताया कि पूजा ने 11वीं और 12वीं की पढ़ाई मरिहान से की और रोजाना 16 से 18 घंटे पढ़ाई करती थी. स्कूल, कोचिंग और स्वयं अध्ययन—तीनों में संतुलन बनाकर उसने यह सफलता पाई.

मुफ्त कोचिंग और सरकारी सहयोग

इस सफलता पर जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि यह स्कूल अब सरकारी शिक्षा का मॉडल बनेगा. यहां रहने, खाने और पढ़ने की सारी सुविधा मुफ्त है. समाज कल्याण विभाग के सहयोग से इन छात्राओं को NEET और JEE की मुफ्त कोचिंग दी गई. समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण और निदेशक कुमार प्रशांत ने सभी छात्राओं को बधाई दी और उन्हें भविष्य का डॉक्टर बनने की शुभकामनाएं दीं.

यह भी पढ़ें- NEET Cutoff Marks 2025: 300, 400, 500 मार्क्स पर कहां मिलेगा एडमिशन? NEET Score के आधार पर बेस्ट मेडिकल कॉलेज

यह भी पढ़ें- QS World Rankings 2026: IIT-NIT में एडमिशन से पहले जानें भारत का टॉप काॅलेज, ऐसे मिलता है Admission

यह भी पढ़ें- Top Universities in India: कौन हैं भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटी? Admissions के लिए रहती है होड़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version