NEET UG Topper: नीट यूजी में इरम काजी का कमाल, मिले पूरे 720 मार्क्स

NEET UG Topper: टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी का रिजल्ट जल्द जारी होगा. नीट यूजी में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबबसाइट- neet.nta.nic.in पर चेक कर सकेंगे. नीट यूजी के लिए रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी होती है.

By Ravi Mallick | June 14, 2025 1:12 PM
an image

NEET UG Topper: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी होने वाला है. नीट यूजी के लिए रिजल्ट जारी होने के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी होती है. पिछले साल नीट यूजी में 50 से ज्यादा छात्रों को 720 में से 720 मार्क्स मिले थे. इसमें एक नाम महाराष्ट्र की रहने वाली इरम काजी ने नीट यूजी 2024 परीक्षा में इतिहास रच दिया था. आइए उनकी स्ट्रैटजी के बारे में विस्तार से जानते हैं.

NEET UG Topper Strategy: इरम ने ऐसे की थी पढ़ाई

इरम काजी ने प्रतिष्ठित मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG में पूरे 720 में से 720 अंक प्राप्त कर टॉपर्स की सूची में जगह बना ली है. इरम की सफलता की कहानी उन लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा है जो कठिन मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य को हासिल करने का सपना देखते हैं.

इरम काजी ने शुरुआत से ही मेडिकल फील्ड में करियर बनाने का मन बना लिया था. पढ़ाई को लेकर उनकी गंभीरता और अनुशासन शुरू से ही साफ झलकता था. उन्होंने हर दिन की पढ़ाई को एक योजना के तहत आगे बढ़ाया. कोचिंग क्लासेस के साथ-साथ उन्होंने सेल्फ स्टडी पर भी विशेष ध्यान दिया, और यही उनकी सफलता की असली चाबी बनी.

NEET UG Result 2025 Date and Time

माता पिता ने पढ़ाया होसला

इरम की इस बड़ी उपलब्धि के पीछे उनके परिवार का सहयोग भी महत्वपूर्ण रहा. माता-पिता ने पढ़ाई के लिए उन्हें शांत वातावरण दिया और हर मोड़ पर उनका मनोबल बढ़ाया. इरम बताती हैं कि जब भी वे थक जाती थीं या तनाव में होती थीं, उनके माता-पिता उनका हौसला बढ़ाते और कहते – “तू कर सकती है.” यही सकारात्मक ऊर्जा उन्हें आगे बढ़ाती रही.

इरम ने नीट की तैयारी के लिए NCERT की किताबों को आधार बनाया. उन्होंने बायोलॉजी, फिजिक्स और केमिस्ट्री तीनों विषयों में गहराई से पढ़ाई की और समय-समय पर मॉक टेस्ट दिए. हर टेस्ट के बाद अपनी गलतियों से सीखना और उन्हें सुधारना उनकी आदत बन गई थी.

इरम काजी आज लाखों छात्राओं के लिए रोल मॉडल बन गई हैं. उनकी सफलता यह साबित करती है कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो, मेहनत ईमानदार हो और मार्गदर्शन सही मिले, तो कोई भी छात्र-छात्रा किसी भी चुनौती को पार कर सकता है. अब इरम का अगला सपना है – AIIMS दिल्ली से एमबीबीएस करना और भविष्य में एक कुशल डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना.

ये भी पढ़ें: नीट में पूरे 720 मार्क्स, गुनमय को रैंक 1, AIIMS दिल्ली में एडमिशन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version