Assam Police Constable Result 2025 Out: असम पुलिस कांस्टेबल PET परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

Assam Police Constable Result Out: असम पुलिस कांस्टेबल PET परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है, यहां दिए गए स्टेप्स से डाउनलोड करें अपना स्कोरकार्ड.

By Pushpanjali | March 12, 2025 12:39 PM
an image

Assam Police Constable Result 2025 Out: राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड, असम ने आज 12 मार्च, 2025 को असम पुलिस कांस्टेबल के शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए परिणाम घोषित कर दिया है, जो उम्मीद्वार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे नीचे दिए गए स्टेप्स से आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर अपना परिणाम चेक कर के डाउनलोड कर सकते हैं.

कैसे डाउनलोड करें Assam Police Constable PET परीक्षा का परिणाम ?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाएं.
  • होम पेज पर आपको PET परीक्षा के परिणाम का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
  • आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, वहां अपने लाॅगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
  • सब्मिट पर क्लिक करें.
  • आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें.

इन पदों के लिए जारी किया गया परिणाम

  • असम पुलिस में कांस्टेबल (UB) के 1645 पद और कांस्टेबल (AB) के 2300 पद और एपीआरओ के कांस्टेबल (UB) के 1 पद (दिनांक 6 अक्टूबर, 2023).
  • हिल्स ट्राइब श्रेणी से कांस्टेबल (UB) के 114 पद और कांस्टेबल (AB) के 1 पद (दिनांक 6 अक्टूबर, 2023).
  • असम पुलिस में बोटमैन के 58 पद (दिनांक 6 अक्टूबर, 2023).
  • एपीआरओ में कांस्टेबल (संचार) के 204 पद और कांस्टेबल (बढ़ई) के 2 पद (विज्ञापन 6 अक्टूबर, 2023 को प्रकाशित).
  • फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के तहत कांस्टेबल (संचार), कांस्टेबल (बढ़ई) के 3 पद, सब-ऑफिसर के 1 पद और इमरजेंसी रेस्क्यूअर के 39 पद (विज्ञापन 7 फरवरी, 2023 को प्रकाशित).
  • डीजीसीडी और सीजीएचजी, असम के तहत कांस्टेबल (ग्रेड- III) के 269 पद रिक्त हैं (25 जनवरी, 2024 को प्रकाशित विज्ञापन).
  • डीजीसीडी और सीजीएचजी, असम के तहत हवलदार के 5 पद रिक्त हैं (6 अक्टूबर, 2023 को प्रकाशित विज्ञापन).

खबर अपडेट की जा रही है

Also Read: Sarkari Naukri: इस राज्य में शिक्षक पदों पर निकली बंपर भर्ती, केवल ये योग्यता रखने वाले कर सकते हैं आवेदन

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Golden Dome: गोल्डन डोम करेगा अमेरिका की रक्षा, किन देशों के पास है ऐसी तकनीक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version