Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट कब और कहां होगा जारी? यहां देखें पूरी जानकारी

Bihar Board Result 2025 in Hindi: बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी होने के बाद अब बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट 2025 की घोषणा शनिवार 29 मार्च को होगी.

By Shubham | March 25, 2025 9:03 AM
an image

Bihar Board Result 2025 in Hindi: बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी होने के बाद अब बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट 2025 की घोषणा शनिवार 29 मार्च को होगी. बोर्ड की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से 10वीं रिजल्ट बीएसईबी ऑफिशियल वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जारी होने पर आप सीधा बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट मार्कशीट भी चेक कर सकेंगे.

Bihar Board 12th Result 2025: कब आएगा रिजल्ट?

बिहार बोर्ड हर साल सबसे पहले अपना परीक्षा परिणाम जारी करता है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा के नतीजे 25 मार्च को घोषित किए जा चुके हैं. वहीं 10वी का परिणाम जल्द ही घोषित किया जा सकता है. रिजल्ट से जुड़ी नई जानकारी के लिए छात्र BSEB की आधिकारिक वेबसाइट (biharboardonline.bihar.gov.in) पर नजर रखें.

यह भी पढ़ें- CBSE Exam: सीबीएसई कक्षा 12 के छात्रों को मिलेगा ‘विशेष परीक्षा’ का मौका, बोर्ड ने जारी किया नोटिस

बिहार बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कैसे चेक करें? (Bihar Board Result)

बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र अपनी रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

  • छात्र सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “Bihar Board Result 2025” या “बिहार बोर्ड रिजल्ट” के लिंक पर क्लिक करें.
  • रोल नंबर, रोल कोड और अन्य डिटेल्स दर्ज करें.
  • सबमिट पर क्लिक करें.
  • सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें.

बीते वर्षों में 12वीं का रिजल्ट (Bihar Board Result in Hindi)

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2024 में परीक्षाओं के लगभग 40 दिन बाद आया था. बीएसईबी ने 2024 में 12वीं कक्षा की परीक्षा 12 फरवरी को खत्म की थी और रिजल्ट 23 मार्च को घोषित किया था. इससे पहले 2023 में 12वीं का रिजल्ट 38 दिन बाद आया था और यह 21 मार्च को जारी हुआ था। इससे यह पता चलता है कि हर साल रिजल्ट की तारीख कुछ दिनों बाद आती है लेकिन यह भी ध्यान रखें कि यह तारीख हर साल बदल सकती है.

यह भी पढ़ें- UGC Scholarship: NSP स्काॅलरशिप मेरिट लिस्ट जारी, इतने छात्रों को मिलेगी 1.5 लाख रुपये की वार्षिक सहायता

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version