Bihar Board Topper 2025: डाॅक्टर बनना चाहती हैं बिहार बोर्ड इंटर की साइंस टाॅपर प्रिया, रिजल्ट देख भावुक हुए परिजन

Bihar Board Topper 2025: बिहार बोर्ड इंटर साइंस की टॉपर प्रिया जायसवाल ने प्रभात खबर के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में शेयर किया अपना अनुभव.

By Pushpanjali | March 25, 2025 3:25 PM
an image

Bihar Board Topper 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी BSEB ने आज इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. आज पटना स्थित बिहार बोर्ड के ऑफिस में रिजल्ट जारी होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था जहां तीनों ने मिलकर परिणाम की घोषणा की. इस साल बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 12.80 लाख छात्र शामिल हुए थे जिसमें 11,07,330 छात्र पास हुए हैं. इस बार बिहार बोर्ड इंटर का ओवरऑल पास परसेंटेज 86.5 प्रतिशत रहा. इस साल बिहार बोर्ड इंटर साइंस में चंपारण की प्रिया जायसवाल ने टॉप किया है. प्रिया ने प्रभात खबर से बातचीत करते हुए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है, साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि वो आगे भविष्य में क्या करना चाहती हैं.

डॉक्टर बनना चाहती हैं प्रिया

प्रभात खबर से बातचीत करते हुए प्रिया ने ये बताया कि जब उन्हें ये पता चला कि उन्होंने टॉप किया है तो पहले तो उन्हें यकीन नहीं हुआ. वो और उनका पूरा परिवार इस खुशखबरी को सुनकर बहुत ही ज्यादा भावुक हो गए थे. प्रिया से जब हमने पूछा की उनका फ्यूचर प्लान क्या है तो उन्होंने बताया कि वे आगे डॉक्टर बनना चाहती हैं और नि: स्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करना चाहती हैं.

Also Read: Bihar Board 12th Pass Percentage: आ गया बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, 86.50% छात्र हुए पास

बिहार बोर्ड इंटर 2025 में बेटियों ने लहराया परचम

इस वर्ष बिहार बोर्ड की साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने शीर्ष स्थान हासिल किया है. साइंस स्ट्रीम में पश्चिम चंपारण की प्रिया जायसवाल ने टॉप किया है, जिन्होंने 500 में से 484 अंक प्राप्त किए हैं. आर्ट्स स्ट्रीम में वैशाली की अंकिता कुमारी और शाकिब शाह संयुक्त रूप से टॉपर बनी हैं. वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम में वैशाली की रौशनी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिन्होंने 500 में से 475 अंक हासिल किए हैं.

Also Read: BSEB Bihar Board 12th Result Declared LIVE: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, प्रिया ने किया टॉप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version