Bihar Board Wallah Topper: बिहार बोर्ड वाला से पढ़कर रोशनी ने गाड़ा झंडा, ऑनलाइन क्लास करके सुहानी बनीं टॉपर
Bihar Board Wallah Topper 2025: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट में इस साल लड़कियों का बोलबाला रहा. बिहार बोर्ड 12वीं में इस साल 12,80,211 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था. इनमें से कुल 86.56% छात्रों को सफलता हासिल हुई. बिहार बोर्ड वाला क्लासेस से पढ़कर कई छात्रों ने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई है.
By Ravi Mallick | May 21, 2025 6:50 PM
Bihar Board Wallah Topper 2025: बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) की तरफ से बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 25 मार्च 2025 को जारी हुआ. बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में बिहार बोर्ड वाला क्लासेस (Bihar Board Wallah Classes) से पढ़कर कई छात्रों ने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई है. बिहार बोर्ड 12वीं में इस साल 12,80,211 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था. इनमें से कुल 86.56% छात्र पास हुए थे. बिहार बोर्ड इंटर में टॉपर्स लिस्ट में शामिल होने वाली दो लड़कियों की प्रेरणादायक कहानी यहां देख सकते हैं.
Bihar Board Wallah Topper 2025: रोशनी टॉपर्स लिस्ट में शामिल
बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में बेतिया के छोटे से गांव की रहने वाली रोशनी ने शानदार मार्क्स प्राप्त किया है. बिहार बोर्ड वाला क्लास से ऑनलाइन बैच ज्वॉइन करके रोशनी को बिहार बोर्ड टॉपर्स लिस्ट में जगह मिली है. रोशनी को 12वीं में 92 फीसदी मार्क्स प्राप्त हुए. शुरू में उन्हें गणित में काफी डर लगता था. वो बताती हैं कि बिहार बोर्ड वाला क्लास ज्वॉइन करने के बाद मैथ्स उनका फेवरेट सब्जेक्ट हो गया है.
रोशनी बताती है कि उन्हें बिहार बोर्ड 12वीं मे बेतिया जिले में 7वां स्थान प्राप्त हुआ. वो बताती हैं कि उन्हें क्लासेस को लेकर काफी कंफ्यूजन हुआ था. ऐसे में बिहार बोर्ड वाला का ऑनलाइन क्लास ज्वॉइन किया. वो बताती हैं कि बिहार बोर्ड वाला का डाउट सॉल्विंग बहुत शानदार है. यही वजह है कि उन्हें 12वीं में मैथ्स में 97 मार्क्स प्राप्त हुआ. रोशनी आगे आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं.
बेतिया की सुहानी प्रिया को शानदार रैंक
रोशनी की तरह ही बिहार के बेतिया की रहने वाली सुहानी प्रिया को बिहार बोर्ड में काफी अच्छा मार्क्स मिला है. सुहानी बताती हैं कि आस-पास कोई अच्छी कोचिंग ना होने पर उन्हें लगा कि उनका रिजल्ट खराब हो सकता है. इस दौरान उन्हे फिजिक्स वाला का बिहार बोर्ड वाला क्लास के बारे में पता चला. घर वालों को डर था कि कहीं उनका नंबर कम ना आ जाए. ऐसे में बिहार बोर्ड वाला उनके लिए वरदान बनकर आया.
सुहानी प्रिया बताती हैं कि बिहार बोर्ड वाला के क्लास को ज्वॉइन करते ही उन्हें सब सब्जेक्ट आसान लगने लगा. वो बताती हैं कि बिहार बोर्ड वाला के टीचर्स उन्हें काफी मदद करते थे. वो क्लास रिकॉर्ड करके रात को पढ़ाई करती थीं. उन्हें जिले में 8वां रैंक मिला. सुहानी प्रिया ने बिहार बोर्ड वाला से पढ़ाई करके 91% मार्क्स प्राप्त किया.