CBSE Board 12th Topper in Hindi: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज, 13 मई 2025 को 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल कुल 88.39% छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं. परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा डिजिलॉकर (DigiLocker) और उमंग (UMANG) ऐप के माध्यम से भी मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट डाउनलोड किए जा सकते हैं.
CBSE Board Class 12th Result 2025: सीबीएसई टॉपर्स की लिस्ट नहीं करता जारी
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के बाद आधिकारिक टॉपर लिस्ट जारी नहीं करता है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स और स्कूलों से प्राप्त जानकारियों के आधार पर टॉप करने वाले छात्रों की जानकारी सामने आती है. पिछले साल की तरह इस बार भी कुछ छात्रों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरी हैं.
नोएडा की सुरभि मित्तल ने हासिल किए 99.2% अंक
एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा की छात्रा सुरभि मित्तल ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम से 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न केवल अपने स्कूल का नाम रोशन किया था, बल्कि पूरे क्षेत्र में सुर्खियां भी बटोरीं थीं.
सुरभि बताती हैं कि उन्हें परीक्षा के दबाव में बेहतर प्रदर्शन करने की आदत है. परीक्षा से कुछ सप्ताह पहले उन्होंने रोजाना छह से सात घंटे की नियमित पढ़ाई शुरू कर दी थी. उनकी तैयारी का तरीका व्यवस्थित था और उन्होंने हर विषय पर समान रूप से ध्यान दिया.
अपनी सफलता का श्रेय सुरभि ने अपने दादाजी को दिया था. उन्होंने कहा, “मेरे दादाजी मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं. आज वे सबसे अधिक खुश हैं, और मेरी मेहनत का असली फल उन्हें मुस्कुराते हुए देखना है.”
10वीं का रिजल्ट भी जल्द
इस बार कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं. 12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है और उम्मीद है कि जल्द ही 10वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा.
CBSE Board 12th Topper: DigiLocker और UMANG ऐप से ऐसे पाएं मार्कशीट
CBSE ने डिजिटल इंडिया पहल के तहत छात्रों को डिजिलॉकर और उमंग ऐप के माध्यम से मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने की सुविधा दी है. छात्र इन प्लेटफॉर्म्स पर लॉगइन कर अपने दस्तावेज डाउनलोड कर सकते हैं.
अगर आधिकारिक वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक के कारण दिक्कत हो रही हो, तो छात्र SMS और IVRS के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. SMS से निर्धारित फॉर्मेट में रोल नंबर भेजें. IVRS कॉल में अपने क्षेत्र का STD कोड मिलाकर 24300699 नंबर डायल करें.
CBSE Board Class 12th Result 2025: ऐसे करें चेक (ऑफिशियल वेबसाइट से)
1. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या results.cbse.nic.in पर जाएं.
2. “Class 12 Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
3. अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड ID और जन्मतिथि दर्ज करें.
4. “Submit” पर क्लिक करें.
5. स्क्रीन पर अपना रिजल्ट देखें और चाहें तो उसका स्क्रीनशॉट लें या PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर प्रिंट निकालें.
CBSE 10th Compartment Result 2025 OUT: सीबीएसई ने जारी किया रिजल्ट, cbse.gov.in पर करें चेक
CBSE Class 10 Compartment Result 2025: सीबीएसई क्लास 10वीं का कंपार्टमेंट का रिजल्ट, cbse.gov.in करें चेक
Himachal Pradesh Police Constable Result 2025 OUT: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी, Direct Link यहां देखें
पीएचडी करना है तो जल्द से जल्द दर्ज कर लें आपत्ति, एनटीए ने जारी की CSIR NET की ऑब्जेक्शन की