CBSE Class 10th Result 2025 OUT: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं परीक्षा का रिजल्ट, रोल नंबर से ऐसे करें चेक

CBSE Class 10th Result 2025 OUT: CBSE ने 13 मई 2025 को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र रोल नंबर से cbseresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. DigiLocker और UMANG ऐप से मार्कशीट भी डाउनलोड करें. वेबसाइट स्लो हो तो SMS और IVRS से भी रिजल्ट प्राप्त करें.

By Govind Jee | May 13, 2025 1:19 PM
an image

CBSE Class 10th Result 2025 OUT in Hindi: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 13 मई 2025 को 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल कुल 88.39% छात्र सफल हुए हैं. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, डिजिलॉकर और उमंग ऐप के माध्यम से देख सकते हैं. CBSE जल्द ही 10वीं कक्षा का रिजल्ट भी कर दिया है और इस परीक्षा में 92.63 छात्र पास हुए हैं.  10वीं के छात्र भी अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकेंगे. 

CBSE Class 10th Result 2025 OUT: रोल नंबर से रिजल्ट कैसे देखें?

CBSE बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर सबसे जरूरी जानकारी होती है. छात्र अपना रिजल्ट ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या results.cbse.nic.in पर जाएं. वहां होमपेज पर “Class 10 Result 2025” या “Class 12 Result 2025” का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें. इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, और जन्मतिथि (DD/MM/YYYY फॉर्मेट में) भरनी होगी.  ये सारी जानकारी सही-सही भरने के बाद जैसे ही आप “Submit” बटन पर क्लिक करेंगे, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. 

अगर आप चाहें तो उस रिजल्ट का स्क्रीनशॉट लेकर सेव कर सकते हैं या उसे PDF के रूप में डाउनलोड करके प्रिंट भी निकाल सकते हैं. रोल नंबर आपके CBSE के एडमिट कार्ड पर लिखा होता है.  अगर आपके पास एडमिट कार्ड नहीं है, तो अपने स्कूल से संपर्क करके रोल नंबर प्राप्त किया जा सकता है.

पढ़ें: CBSE Board 12th Topper: सीबीएसई बोर्ड 12वीं में नोएडा की सुरभि मित्तल को 99.2%, देखें मार्कशीट 

DigiLocker और UMANG ऐप से कैसे देखें मार्कशीट

CBSE छात्रों को डिजिलॉकर (DigiLocker) और उमंग (UMANG) ऐप के जरिए भी रिजल्ट और मार्कशीट की सुविधा देता है.  छात्र इन ऐप्स पर अपने मोबाइल नंबर के जरिए लॉग इन कर सकते हैं.  इसके बाद वहां CBSE सेक्शन में जाकर रोल नंबर और अन्य जानकारियां भरकर अपनी डिजिटल मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. 

CBSE class 10th Result 2025: ऐसे करें चेक

1. CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या results.cbse.nic.in पर जाएं. 
2. “Class 10 Result 2025” वाले लिंक पर क्लिक करें. 
3. मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और जन्मतिथि दर्ज करें. 
4. सभी विवरण भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें. 
5. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे आप चाहें तो स्क्रीनशॉट लें या PDF डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकते हैं. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version