CGPSC SSE Prelims Result Out: छत्तीसगढ़ PCS प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम जारी, 3737 उम्मीद्वार हुए शॉर्टलिस्ट
CGPSC SSE Prelims Result Out: छत्तीसगढ़ पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया गया है, उम्मीद्वार नीचे दिए गए स्टेप्स से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
By Pushpanjali | March 12, 2025 4:02 PM
CGPSC SSE Prelims Result Out: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 के प्रीलिम्स का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर देख सकते हैं. इस परीक्षा में कुल 3737 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जिन्हें मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. आयोग के अनुसार, प्रीलिम्स परीक्षा के आधार पर कुल पदों का 15 गुना यानी 3690 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए चुना जाना था, लेकिन कैटेगरी वाइज अभ्यर्थियों की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए कुल 3737 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. ऐसे में यहां देखें परिणाम चेक करने की प्रक्रिया और इससे जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.
कैसे चेक करें CGPSC SSE Prelims का परिणाम ?
सबसे पहले छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन में जाएं और उस पर क्लिक करें.
इसके बाद रिजल्ट का पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगा.
रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
कब हुई थी परीक्षा ?
छत्तीसगढ़ पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 9 फरवरी 2025 को दो शिफ्टों में किया गया था—पहली शिफ्ट सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक. इस भर्ती अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के विभिन्न सरकारी विभागों में कुल 246 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिसमें डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी और आबकारी सब-इंस्पेक्टर जैसे पद शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) के अनुसार, प्रीलिम्स परीक्षा के लिए 1.58 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, लेकिन इनमें से केवल 3737 अभ्यर्थी ही सफल हो पाए हैं. अब इन चयनित उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा, जो 26, 27, 28 और 29 जून 2025 को आयोजित की जाएगी. मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी, इसकी जानकारी आयोग बाद में जारी करेगा. मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा. अंत में, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यु के प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया जाएगा.