CLAT 2025 Second Merit List Out: CLAT सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, यहां चेक करें अपना नाम

CLAT 2025 Second Merit List Out: CLAT 2025 की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी है. जो छात्र काउंसलिंग में शामिल हुए थे तो वह अब सीट अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. काउंसिल ने ऑफिशियल वेबसाइट पर CLAT Second Allotment List 2025 अपलोड कर दी है. इस लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, जानने के लिए इस लेख को पढ़ें.

By Shubham | June 5, 2025 9:12 AM
an image

CLAT 2025 Second Merit List Out: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के संघ (Consortium of NLUs) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया के दूसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने इस राउंड में हिस्सा लिया था तो वह अब अपनी अलॉटमेंट स्थिति आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर चेक कर सकते हैं.

CLAT 2025 Round 2 सीट अलॉटमेंट ऐसे चेक करें

  • वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
  • “CLAT 2025 Second Allotment List” लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना लॉगिन ID और पासवर्ड डालें.
  • स्क्रीन पर अलॉटमेंट स्टेटस देखें.
  • भविष्य के लिए उस पेज का प्रिंटआउट लें.

यह भी पढ़ें- IGNOU June TEE 2025 Admit Card: इग्नू ने जारी किए हॉल टिकट, जून में इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम

अब आगे क्या करें? (CLAT 2025 Second Merit List Out)

जो उम्मीदवार राउंड 1 या 2 में Freeze विकल्प चुनते हैं तो उन्हें यूनिवर्सिटी फीस 14 जून 2025 तक भरनी होगी. सीट मिलने के बाद उम्मीदवारों के पास तीन विकल्प होते हैं जोकि इस प्रकार है-

  • Freeze (फ्रीज): सीट को लॉक करके आगे की काउंसलिंग से बाहर हो जाएं. इसके लिए 20,000 रुपये की नॉन-रिफंडेबल फीस तय समय सीमा में भरनी होगी.
  • Float (फ्लोट): मिली हुई सीट रखें लेकिन आगे बेहतर विकल्प के लिए ओपन रहें.
  • Exit (एग्जिट): एडमिशन प्रक्रिया से पूरी तरह बाहर हो जाएं.

महत्वपूर्ण तिथियां (CLAT 2025 Second Merit List Out)

  • फ्रीज/फ्लोट कन्फर्मेशन फीस जमा करने की तारीख
  • 4 जून, सुबह 10 बजे से 9 जून, दोपहर 1 बजे तक
  • फ्रीज विकल्प के लिए यूनिवर्सिटी फीस जमा करने की आखिरी तारीख
  • 14 जून, शाम 5 बजे तक
  • तीसरी और अंतिम अलॉटमेंट लिस्ट जारी होने की तारीख
  • 20 जून, सुबह 10 बजे
  • राउंड 3 की कन्फर्मेशन फीस जमा करने की तारीख
  • 20 जून से 23 जून, दोपहर 1 बजे तक.

एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (CLAT 2025 Second Merit List Out)

एडमिशन के लिए आवश्यक डाॅक्यूमेंट इस प्रकार हैं-

  • कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट
  • CLAT 2025 का एडमिट कार्ड
  • चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate)
  • ट्रांसफर या माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
  • PwD/SAP प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
  • निवास प्रमाण पत्र (Domicile).

यह भी पढ़ें-Latest AI Courses: B.Tech से लेकर Certificate तक, हर स्टूडेंट के लिए है AI कोर्स, मिलती है अच्छी सैलरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version