अब कब शुरू होगी काउंसलिंग?
कंसोर्टियम जल्द ही एलएलएम (LLM) एडमिशन के लिए CLAT PG 2025 काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा करेगा. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में योग्य घोषित हुए हैं, वे ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकेंगे और कॉलेज की प्राथमिकता भर सकेंगे.
क्यों रुकी थी काउंसलिंग?
दरअसल, CLAT PG 2025 के रिजल्ट और आंसर की में गड़बड़ियों के चलते यह मामला कोर्ट तक पहुंचा. पहले याचिकाकर्ताओं ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन मामला बाद में सुप्रीम कोर्ट तक गया. सुप्रीम कोर्ट ने यह केस वापस दिल्ली हाईकोर्ट को भेजा और उसे सुनवाई करने का आदेश दिया.
हाईकोर्ट ने क्या कहा?
दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में न्यायमूर्ति जी. रघुराम (सेवानिवृत्त) की अध्यक्षता वाली समिति के सामने मुद्दों को उठाने की सलाह दी. साथ ही, कोर्ट ने कुछ अहम सवालों पर भी फैसला सुनाया:
- प्रश्न संख्या 56 को हटा दिया गया क्योंकि इसमें चारों विकल्पों में असंगति थी.
- प्रश्न संख्या 21 पर विवाद था कि कौन-सा विकल्प सही है. कोर्ट ने कहा कि उत्तर ‘C’ सही है क्योंकि यह ‘industry’ की परिभाषा को सही ढंग से दर्शाता है.
- प्रश्न संख्या 57 में कोर्ट ने कंसोर्टियम की बात मानते हुए विकल्प ‘A’ को सही ठहराया.
- प्रश्न संख्या 98 में कोर्ट ने कहा कि सही उत्तर ‘B’ यानी Salmond है, न कि ‘A’ – Pound.
Also Read: Success Story: पिता को खोया, हौसला नहीं… चौकीदारी करते-करते CAT टॉपर बना बेटा
Also Read: Success Story: बिहार की IAS बेटी बनी एमपी की बहु, फॉरेस्ट ऑफिसर से शादी, जानें दोनों का UPSC रैंक