CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी Provisional Answer Key जारी, आगे का है ये प्रोसेस

CUET UG 2025 की Provisional Answer Key जारी हो गई है. अब छात्र cuet.nta.nic.in पर जाकर अपने जवाब जांच सकते हैं. यदि कोई उत्तर गलत लगता है, तो आप 200 रुपये प्रति प्रश्न देकर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. NTA ने 20 जून तक इसका मौका दिया है। इस प्रोसेस से आपका स्कोर सुधर सकता है.

By Shubham | June 18, 2025 7:50 AM
an image

CUET UG 2025 Answer Key का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए राहत की खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2025 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. अगर किसी छात्र को दिए गए उत्तरों पर आपत्ति है, तो वह प्रत्येक प्रश्न पर 200 रुपये फीस के साथ आपत्ति दर्ज कर सकता है. यहां आप CUET UG 2025 की आंसर-की से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट भी देख सकते हैं.

आंसर-की में क्या है खास? (CUET UG 2025)

  • प्रोविजनल आंसर-की के जरिए छात्र अपने उत्तरों की जांच कर सकते हैं.
  • अगर किसी उत्तर से आप संतुष्ट नहीं हैं, तो आप उसे ऑनलाइन चुनौती (challenge) दे सकते हैं.
  • प्रति प्रश्न शुल्क- 200 रखा गया है.
  • आपत्ति दर्ज करने की आखिरी तारीख: 20 जून 2025.
  • यह मौका छात्रों को अपने सही अंकों के लिए बात रखने का मौका देता है.

कब हुई थी CUET UG 2025 परीक्षा?

CUET UG 2025 देशभर के सैकड़ों विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है.

  • परीक्षा तिथि: 13 मई से 3 जून 2025
  • परीक्षा माध्यम: कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
  • परीक्षा में शामिल छात्र: 13 लाख से अधिक

कैसे करें आंसर-की चेक और आपत्ति दर्ज? (CUET UG 2025)

सबसे पहले cuet.nta.nic.in पर जाएं

  • “Provisional Answer Key 2025” लिंक पर क्लिक करें
  • अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि से लॉगिन करें
  • अपने जवाब मिलाएं और आवश्यक हो तो आपत्ति दर्ज करें
  • 200 प्रति प्रश्न का शुल्क ऑनलाइन जमा करें
  • सबमिट करने के बाद उसकी रसीद प्रिंट कर लें.

यह भी पढ़ें- RSSB VDO Recruitment 2025: ग्राम विकास अधिकारी के 850 पदों पर बंपर वैकेंसी, इस दिन से भरें फॉर्म

यह भी पढ़ें- Railway Sarkari Naukri 2025: RRB Technician के इतने पदों पर हो रही भर्ती, सैलरी 90,000 तक

यह भी पढ़ें- Success Story: कमजोर इंग्लिश का मजाक पर सफलता से जवाब…GATE, ISRO और IES के बाद UPSC Topper

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version