CUET UG Result 2025: NTA सीयूईटी Scorecard cuet.nta.nic.in पर, चेक करने का आसान तरीका यहां

CUET UG Result 2025: CUET UG 2025 का रिजल्ट अब cuet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. छात्र अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि से स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. यह स्कोरकार्ड काउंसलिंग और यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए जरूरी है. NTA की ओर से रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा और यहां दिए गए स्टेप्स से आप अपना रिजल्ट तुरंत देख सकते हैं.

By Shubham | June 23, 2025 11:14 AM
an image

CUET UG Result 2025: अगर आपने CUET UG 2025 परीक्षा दी है, तो आपके लिए बड़ी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही CUET UG का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जारी करने वाली है. रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपनी एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी. यहां आप CUET UG Result 2025 की लेटेस्ट अपडेट्स देख सकते हैं.

CUET UG 2025 आंसर-की (CUET UG Result 2025)

CUET UG परीक्षा इस साल 13 मई से 3 जून, 2025 तक भारत और विदेशों के 500+ शहरों में आयोजित की गई थी. इसके बाद 17 जून को अनंतिम उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) जारी की गई थी. अब छात्र बेसब्री से स्कोरकार्ड का इंतजार कर रहे हैं, जो काउंसलिंग और एडमिशन प्रक्रिया में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है.

CUET UG 2025 रिजल्ट ऐसे करें डाउनलोड (CUET UG Result 2025)

  • सबसे पहले cuet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
  • होमपेज पर “CUET UG Result 2025” या “CUET Scorecard 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • अपनी एप्लिकेशन संख्या और जन्मतिथि डालें.
  • रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, उसे डाउनलोड कर लें.
  • भविष्य के लिए स्कोरकार्ड को सेव करके रखें.

CUET UG क्या है और क्यों जरूरी है? (CUET UG Result 2025)

CUET UG (Common University Entrance Test) एक नेशनल लेवल की परीक्षा है, जिसे NTA आयोजित करता है. इसका उद्देश्य है कि छात्र एक ही परीक्षा के स्कोर से देशभर के सेंट्रल, स्टेट और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में एडमिशन पा सकें. इसमें भाषा, विषय-विशेष ज्ञान और जनरल टेस्ट की परीक्षा होती है.

इसे भी पढ़ें- DU Admission Guide 2025: CUET के बाद Delhi University में एडमिशन कैसे मिलेगा? ऐसे बनती है Merit

एडमिशन प्रोसेस में क्या होगा? (CUET UG Result 2025)

CUET का स्कोरकार्ड काउंसलिंग में एडमिशन की पहली सीढ़ी है. हर यूनिवर्सिटी अपनी कट-ऑफ लिस्ट और मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश देती है. रिजल्ट जारी होते ही यूनिवर्सिटीज अपनी प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर देंगी.

यह भी पढ़ें- Lucknow University Admission 2025: लखनऊ यूनिवर्सिटी का एंट्रेंस एग्जाम शेड्यूल जारी, इस दिन से परीक्षा शुरू

यह भी पढ़ें- Agniveer Bharti 2025: अब नहीं होगा फर्जीवाड़ा, अग्निवीर भर्ती के लिए सेना ने उठाया ये बड़ा कदम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version