DDU Result 2025 Out: दीन दयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी UG और PG कोर्सेस का परिणाम जारी, यहां से करें डाउनलोड
DDU Result 2025 Out: दीन दयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी ने आज यूजी और पीजी प्रोग्राम्स का परिणाम जारी कर दिया है, यहां देखें डाउनलोड करने की प्रक्रिया.
By Pushpanjali | March 12, 2025 1:16 PM
DDU Result 2025 Out: दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU), जिसे पहले गोरखपुर विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाता था, ने 2025 के लिए विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के परिणामों की घोषणा आज कर दी है. परिणामों में बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी और अन्य कार्यक्रमों के लिए सेमेस्टर और वार्षिक दोनों परीक्षाएं शामिल हैं. जो छात्र इन परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके आधिकारिक वेबसाइट ddugu.ac.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं. विश्वविद्यालय ने विभिन्न यूजी और पीजी सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम अपलोड किए हैं, जिससे उन्हें आसानी से देखने और डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है.
कैसे चेक करें DDU UG-PG कोर्सेस का परिणाम ?
सबसे पहले दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ddugu.ac.in पर जाएं.
परीक्षा के टैब पर क्लिक करें.
आपके स्क्रीन पर एक नया टैब खुलेगा, उसपर परिणाम के लिंक पर क्लिक करें.
आप जिस परीक्षा में शामिल हुए थे, लिस्ट में से उसके नाम पर क्लिक करें.
अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें जैसे कि वर्ष, पाठ्यक्रम का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, आदि.
सबमिट पर क्लिक करें.
आपके स्क्रीन पर आपका परिणाम आ जाएगा, चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें.
इन प्रोग्राम्स का परिणाम हुआ जारी
प्रथम वर्ष निजी वार्षिक परिणाम 2023-24
सीबीसीएस (यूजी/पीजी) नियमित परीक्षा 2024-25 परिणाम
सेमेस्टर नॉन-एनईपी परीक्षा/वार्षिक 2023-24 परिणाम
सीबीसीएस (यूजी/पीजी) बैक परीक्षा 2023-24 परिणाम
सीबीसीएस (यूजी/पीजी) नियमित परीक्षा 2023-24 परिणाम
सीबीसीएस (यूजी/पीजी) बैक परीक्षा 2022-23 परिणाम
सीबीसीएस (यूजी/पीजी) नियमित परीक्षा 2022-23 परिणाम
सीबीसीएस (यूजी/पीजी) नियमित परीक्षा 2021-22 परिणाम