DHC HJS Pre Result Out: दिल्ली हाईकोर्ट एचजेएस प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

DHC HJS Pre Result Out: दिल्ली हाईकोर्ट ने उच्च न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यहां दिए गए स्टेपेस से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

By Pushpanjali | February 25, 2025 6:25 PM
an image

DHC HJS Pre Result Out: दिल्ली उच्च न्यायालय ने उच्च न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट (delhihighcourt.nic.in) पर जाकर नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से चेक कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर, 2024 से शुरू हुई थी और 10 जनवरी, 2025 तक चली थी. कुल 16 रिक्तियों को भरने के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें 5 पद अनारक्षित, 5 अनुसूचित जनजाति (ST) और 6 अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित हैं.

कब होगी मुख्य परीक्षा ?

दिल्ली उच्चतर न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा (लिखित) 2024, 22 और 23 मार्च, 2025 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए होगी जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा पास की है और अब मुख्य परीक्षा में बैठने के योग्य हैं. मुख्य परीक्षा में कुल चार पेपर होंगे, जिनमें प्रत्येक का उद्देश्य उम्मीदवारों की कानूनी ज्ञान, लेखन क्षमता और सामान्य ज्ञान की समझ का मूल्यांकन करना होगा. पहला पेपर “सामान्य ज्ञान और भाषा” होगा, जिसमें सामान्य ज्ञान के साथ-साथ भाषा संबंधी प्रश्न होंगे, जैसे कि हिंदी और अंग्रेजी की समझ, व्याकरण, शब्दावली, और लेखन कौशल. दूसरा, तीसरा और चौथा पेपर क्रमशः “कानून – I”, “कानून – II” और “कानून – III” होंगे, जिनमें विभिन्न कानूनी क्षेत्रों जैसे संविधान, आपराधिक कानून, सिविल कानून, परिवार कानून, और अन्य कानूनी पहलुओं पर आधारित सवाल होंगे.

क्या होती है सिलेक्शन की प्रक्रिया ?

सबसे पहले, उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होना होगा, जिसके बाद मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी. मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद, चयन प्रक्रिया के सभी चरणों में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर एक अंतिम चयन सूची तैयार की जाएगी.

मुख्य परीक्षा के लिए कैसे करें आवेदन ?

  • सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जाएं.
  • इसके बाद, होमपेज पर “भर्ती परिणाम” सेक्शन पर क्लिक करें.
  • अब, परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
  • फिर, परिणाम डाउनलोड करें.
  • भविष्य में उपयोग के लिए रिजल्ट का एक प्रिंटआउट ले लें.

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version