ICAI CA final and inter results 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया जुलाई के पहले सप्ताह में सीए फाइनल, इंटर का रिजल्ट जारी कर सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट – icaiexam.icai.org या icai.org या icai.nic.in पर अपने स्कोर देख सकेंगे.
CA Inter and Final Result may come in July 1st week itself . We have council meeting on 2nd and 3rd July so possibly 5th July May be the date for Result .
— DHIRAJ KHANDELWAL (@kdhiraj123) June 24, 2024
For more precise date pls wait for ICAI notification .
संस्थान के सीसीएम धीरज खंडेलवाल ने छात्रों से सीए इंटर और फाइनल रिजल्ट की सटीक तारीख के लिए आईसीएआई की वेबसाइट देखने को कहा. उन्होंने बताया कि सीए इंटर और फाइनल रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है, संभवतः 2 और 3 जुलाई को होने वाली काउंसिल मीटिंग के कारण 5 जुलाई के आसपास. खंडेलवाल ने अधिक सटीक तारीख के लिए आईसीएआई की आधिकारिक अधिसूचना का इंतजार करने की सलाह दी.
BSTC Rajasthan Pre DElEd admit card 2024 जारी
BPSC Mining Engineering Lecturer Recruitment 2024 के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
IBPS Clerk Notification 2024 जल्द होगा जारी, यहां जानें एक्जाम डेट, फीस, ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन
ICAI CA final and inter results 2024: ऐसे आयोजित हुई थी परीक्षा
परीक्षा पाठ्यक्रम के अनुसार तीन अलग-अलग स्तरों में आयोजित की जाती है और चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में प्रमाणित होने के लिए, उम्मीदवारों को सभी पाठ्यक्रम स्तरों को पास करना होता है. तीन स्तर हैं – सीए फाउंडेशन कोर्स परीक्षा (चार पेपर), सीए इंटरमीडिएट परीक्षा (नए सिलेबस पर आधारित आठ पेपर और पुराने सिलेबस पर आधारित आठ पेपर), सीए फाइनल परीक्षा (नए सिलेबस पर आधारित आठ पेपर और पुराने सिलेबस पर आधारित 8 पेपर).
ICAI CA final and inter results 2024: चेक करने के स्टेप्स
आईसीएआई रिजल्ट वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं.
आवश्यकतानुसार सीए इंटर या सीए फाइनल मई रिजल्ट लिंक खोलें.
अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.
अगले पेज पर अपना रिजल्ट देखें.
आईसीएआई ग्रुप-वार टॉपर्स के नाम और उनके स्कोर के साथ-साथ रिजल्ट की घोषणा करेगा.
यह प्रत्येक ग्रुप में पंजीकृत, उपस्थित और योग्य उम्मीदवारों की संख्या, पास प्रतिशत और अन्य विवरण भी साझा करेगा.
सीए इंटर और फाइनल रिजल्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट देख सकते हैं.
CBSE 10th Compartment Result 2025 OUT: सीबीएसई ने जारी किया रिजल्ट, cbse.gov.in पर करें चेक
CBSE Class 10 Compartment Result 2025: सीबीएसई क्लास 10वीं का कंपार्टमेंट का रिजल्ट, cbse.gov.in करें चेक
Himachal Pradesh Police Constable Result 2025 OUT: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी, Direct Link यहां देखें
पीएचडी करना है तो जल्द से जल्द दर्ज कर लें आपत्ति, एनटीए ने जारी की CSIR NET की ऑब्जेक्शन की