आईसीएआई की तरफ से सीए फाइनल में ग्रुप 1 की परीक्षाएं 1, 2, 4 और 6 मई को आयोजित की गई थीं. इसके अलावा ग्रुप 2 की परीक्षाएं 8, 10, 13 मई को आयोजित हुई थीं. दोनों ग्रुप का रिजल्ट एक साथ जारी होने वाला है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए स्टेप्स से स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे.
ICAI CA Final Result May 2025 ऐसे करें चेक
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले icai.org या icai.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए CA Final Result May 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रोल नंबर और पिन कोड या पासवर्ड दर्ज करें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा.
- इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
-
सीए फाइनल रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org या रिजल्ट पोर्टल icai.nic.in पर जाना होगा. रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट पर एक्टिव लिंक उपलब्ध होगा. अभ्यर्थी अपने रोल नंबर और पिन कोड या पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
ICAI CA Result 2025: सितंबर सेशन की परीक्षाएं
ICAI CA सितंबर 2025 की परीक्षाओं की तारीखें घोषित हो गई हैं. सीए फाइनल ग्रुप 1 की परीक्षा 3, 6 और 8 सितंबर को होगी जबकि ग्रुप 2 की परीक्षा 10, 12 और 14 सितंबर को आयोजित होगी. इंटरमीडिएट ग्रुप 1 की परीक्षा 4, 7 और 9 सितंबर को और ग्रुप 2 की परीक्षा 11, 13 और 15 सितंबर को होगी.
फाउंडेशन परीक्षा 16, 18, 20 और 22 सितंबर को कराई जाएगी. सभी परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित होंगी. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और परीक्षा शेड्यूल के अनुसार तैयारी करें.
DU Miranda House CutOff 2025: कितने मार्क्स पर मिलेगा डीयू के बेस्ट कॉलेज में एडमिशन? इन Courses की कटऑफ उड़ा देगी होश!