ICAI CA Result 2025: जानिए कब आएगा ICAI CA इंटर, फाइनल और फाउंडेशन का रिजल्ट, यहां है लेटेस्ट अपडेट
ICAI CA Result 2025: ICAI ने मई 2025 में हुई CA इंटर, फाइनल और फाउंडेशन परीक्षा के रिजल्ट की तारीख घोषित कर दी है. रिजल्ट 6 जुलाई को जारी होंगे. छात्र icai.nic.in या icaiexam.icai.org पर जाकर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जानिए समय, तरीका और जरूरी डिटेल्स.
By Shubham | July 1, 2025 7:21 AM
ICAI CA Result 2025 in Hindi: हर साल लाखों स्टूडेंट्स का सपना होता है चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनना. इसके लिए ICAI की परीक्षाएं पास करना सबसे बड़ी चुनौती होती है. जो छात्र मई 2025 में CA की इंटरमीडिएट, फाइनल और फाउंडेशन परीक्षा में शामिल हुए थे, उनके लिए अब इंतजार खत्म होने वाला है. ICAI ने आधिकारिक तौर पर रिजल्ट की तारीख जारी कर दी है.
कब आएंगे रिजल्ट?
ICAI (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि CA इंटर और फाइनल के रिजल्ट 6 जुलाई 2025 को दोपहर 2 बजे जारी किए जाएंगे. वहीं, CA फाउंडेशन का रिजल्ट उसी दिन शाम 5 बजे घोषित किया जाएगा.
ICAI CA Result 2025: कहां मिलेगा?
परीक्षा में शामिल छात्र अपने रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर जाकर देख सकते हैं:
icai.nic.in
icaiexam.icai.org
icai.org
ICAI CA May 2025 Result How to Check
सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं.
होम पेज पर सीए मई 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
यहां सीए इंटर, फाइनल और फाउंडेशन रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब चेक करें और डाउनलोड करें.
पास होने के लिए कितने नंबर जरूरी?
CA फाउंडेशन परीक्षा में पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 40 अंक जरूरी हैं. सभी विषयों में मिलाकर कुल 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है. अगर कोई छात्र 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाता है तो ICAI की ओर से विशेष सम्मान भी दिया जाएगा.
कब हुई थीं परीक्षाएं?
CA फाउंडेशन परीक्षा: 15, 17, 19 और 21 मई को हुई थी.