India Post GDS Result 2024 OUT: ग्रामीण डाक सेवक भर्ती रिजल्ट जारी, अभ्यर्थी यहां से डाउनलोड कर सकते हैं सर्किल-वाइज पहली मेरिट लिस्ट indiapostgdsonline.gov.in

India Post GDS Result 2024 OUT: ग्रामीण डाक सेवक भर्ती का इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट 2024 जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर सर्किलवार पहली मेरिट सूची डाउनलोड कर सकते हैं.

By Govind Jee | August 19, 2024 11:30 PM
an image

India Post GDS Result 2024 OUT: इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक भर्ती (जीडीएस) 2024 की सर्किलवार पहली मेरिट लिस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर मेरिट लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं जिसमें अभ्यर्थियों की रजिस्ट्रेशन आईडी समेत अन्य डिटेल दर्ज होंगी.

मेरिट सूची में नाम आने के बाद, उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया के लिए उपस्थित होना होगा

जिन उम्मीदवारों का नाम ग्रामीण डाक सेवक भर्ती की मेरिट लिस्ट में आएगा, उन्हें दस्तावेज सत्यापन के अगले चरण के लिए योग्य माना जाएगा. भारतीय डाक द्वारा जल्द ही दस्तावेज सत्यापन की तिथियों की घोषणा की जा सकती है. दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में सफल होने वाले उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जाएगी.

सर्किल-वाइज मेरिट सूची कैसे डाउनलोड करें

सबसे पहले अभ्यर्थी को पहले चरण में इंडिया पोस्ट जीडीएस की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा.

दूसरे चरण में वेबसाइट के होम पेज पर मेरिट लिस्ट से संबंधित पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा.

पीडीएफ लिंक पर क्लिक करने के बाद मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगी.

आखिरी चरण में अभ्यर्थी अब इसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर चेक करके रिजल्ट देख सकते हैं.

पढ़ें: UPPSC PCS (J) 2022 Main Exam Revised Result, मुख्य परीक्षा का संशोधित परिणाम घोषित, 5 और अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए पात्र

India Post GDS Result 2024 OUT: 44228 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी

India Post GDS Result 2024 OUT: ग्रामीण डाक सेवक के 44228 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के अंतर्गत निर्धारित पदों पर ये नियुक्तियां होंगी. अभ्यर्थी विभिन्न राज्यों जैसे आंध्र प्रदेश, असम, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और अन्य राज्यों के इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट सर्किलों के लिए घोषित परिणाम आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: जल्द जारी हो सकता है नीट पीजी रिजल्ट, अभ्यर्थी यहां से डाउनलोड कर सकेंगे मेरिट लिस्ट पीडीएफ natboard.edu.in

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version