JAC Board 10th Result 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी, सबसे पहले यहां कर सकेंगे चेक
JAC Board 10th Result 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट मई अंत या जून की शुरुआत में जारी हो सकता है. लाखों छात्रों ने परीक्षा दी थी और अब परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. रिजल्ट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर रोल नंबर से चेक किया जा सकेगा.
By Pushpanjali | May 23, 2025 11:08 AM
JAC Board 10th Result 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है. उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड मई के आखिरी हफ्ते या जून के पहले सप्ताह में 10वीं का परिणाम घोषित कर सकता है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर तारीख की पुष्टि अब तक नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, रिजल्ट जारी करने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
इस साल झारखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में लाखों छात्रों ने हिस्सा लिया था. परीक्षा मार्च 2025 में आयोजित की गई थी और अब सभी छात्र बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. छात्रों की सुविधा के लिए JAC बोर्ड परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर ऑनलाइन जारी किया जाएगा. जैसे ही रिजल्ट घोषित होगा, छात्र अपना रोल नंबर डालकर परिणाम देख सकेंगे.
JAC Board 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें ?
सबसे पहले JAC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
‘JAC 10th Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें.
सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा.
रिजल्ट को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लेकर रख लें.
कब तक आएगा JAC Board 10वीं का रिजल्ट ?
JAC बोर्ड द्वारा इस बार मूल्यांकन प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया गया है. कॉपियों की जांच का कार्य लगभग समाप्त हो चुका है. वहीं, परिणाम जारी होने से पहले टॉपर्स की सूची तैयार की जा रही है और रिजल्ट को वेबसाइट पर अपलोड करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही रिजल्ट देखें और किसी अफवाह पर विश्वास न करें. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को मार्कशीट अपने संबंधित स्कूल से मिल जाएगी.