Karnataka PUC 2 Result 2025: कर्नाटक पीयूसी 2 रिजल्ट जारी, यहां सबसे पहले देखें

Karnataka PUC 2 Result 2025: कर्नाटक PUC 2 परिणाम 2025 जारी होते ही इसे सबसे पहले यहां देखा जा सकता है. छात्रों को परिणाम प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर डायरेक्ट लिंक प्रदान किया जाएगा. परिणाम की घोषणा के बाद छात्र सरल तरीके से अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकेंगे.

By Shubham | April 8, 2025 1:18 PM
an image

Karnataka PUC 2 Result 2025 in Hindi: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने कक्षा 12वीं के PUC 2 परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. बोर्ड के अनुसार, परिणाम 8 अप्रैल 2025 मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया है. छात्र अपना रिजल्ट karresults.nic.in पर देख सकते हैं.

Karnataka PUC 2 Result 2025: ऐसे देखें

रिजल्ट (Karnataka PUC 2 Result 2025) चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, और कैप्चा कोड जैसे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करने वाले छात्र kseeb.karnataka.gov.in से कर्नाटक 2nd PUC स्कोर मेमो डाउनलोड कर पाएंगे. जैसे ही कर्नाटक बोर्ड PUC 2 परिणाम जारी करेगा, सबसे पहले यहां पर जानकारी दी जाएगी। परिणाम देखने के लिए डायरेक्ट लिंक भी जारी किया गया है. छात्र बोर्ड की वेबसाइट से कुछ सरल चरणों में अपना परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि पिछले साल, KSEAB कर्नाटक 2 पीयूसी के परिणामों की घोषणा 10 अप्रैल को की गई थी.

यह भी पढ़ें- NSSNET 2025: नवयुग स्कूल एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन शुरू, इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई

कर्नाटक PUC 2 परिणाम 2025 कैसे डाउनलोड करें?

Karnataka PUC 2 Result 2025 देखने के लिए स्टेप्स इस प्रकार हैं-

  • सबसे पहले, कर्नाटक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • फिर, “PUC 2 परिणाम” लिंक पर क्लिक करें
  • अब एक नया पेज खुलेगा
  • यहां आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट करें
  • इसके बाद, छात्र अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.

SMS से ऐसे चेक करें Karnataka PUC 2 Result 2025 

कर्नाटक PUC 2 परिणाम को बोर्ड की वेबसाइट के अलावा डिजिलॉकर और SMS के माध्यम से भी देखा जा सकता है. SMS के जरिए परिणाम प्राप्त करने के लिए, आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर “KAR12REGISTRATION NUMBER” लिखकर 56263 पर भेजना होगा. कुछ ही मिनटों में परिणाम आपके मोबाइल पर आ जाएगा.

यह भी पढ़ें- CBSE Exam 2025: सीबीएसई ने इन स्टूडेंट्स के लिए जारी की 10वीं-12वीं की नई डेटशीट, देख लें परीक्षाओं की तारीख

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version