Maharashtra SSC Result 2025: इंटरनेट का झंझट खत्म, मोबाइल में डायरेक्ट पाएं महाराष्ट्र बोर्ड की मार्कशीट
Maharashtra SSC Result 2025: महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE) जल्द ही कक्षा 10वीं (SSC) परीक्षा का रिजल्ट 13 मई 2024 को घोषित करेगा. इस साल करीब 15 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी और अब सभी को नतीजों का इंतजार है. रिजल्ट के दिन वेबसाइट क्रैश होने की संभावना रहती है, लेकिन छात्र बिना इंटरनेट या वेबसाइट के भी SMS और डिजीलॉकर जैसी सुविधाओं से आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
By Pushpanjali | May 12, 2025 2:47 PM
Maharashtra SSC Result 2025: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) जल्द ही कक्षा 10वीं यानी सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) परीक्षा के नतीजे घोषित करने जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिजल्ट 13 मई 2024 को जारी किया जाएगा. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस तारीख की पुष्टि की है. इस साल करीब 15 लाख छात्रों ने SSC परीक्षा में हिस्सा लिया था, और अब सभी को अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. हर साल रिजल्ट के दिन वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक के चलते साइट क्रैश होना आम बात है. ऐसे में छात्र घबरा जाते हैं. लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि अगर वेबसाइट क्रैश हो जाए या आपके पास इंटरनेट की सुविधा न हो, तो भी आप आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बिना इंटरनेट ऐसे चेक करें रिजल्ट
SMS के जरिए: छात्र अपने मोबाइल फोन से एक निर्धारित फॉर्मेट में मैसेज भेजकर रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर, टाइप करें MHSSC<स्पेस>रोल नंबर और इसे 57766 या अन्य बोर्ड द्वारा जारी नंबर पर भेजें. कुछ ही सेकंड में आपको आपका रिजल्ट मैसेज के जरिए मिल जाएगा.
डिजीलॉकर ऐप: जिन छात्रों ने डिजीलॉकर में अपना अकाउंट बनाया है, वे वहां लॉगिन कर अपने मार्कशीट और रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. यह सुविधा इंटरनेट डाटा की कम खपत के साथ भी काम करती है.
स्कूल से संपर्क करें: बोर्ड आमतौर पर रिजल्ट की एक कॉपी संबंधित स्कूलों को भी भेजता है. छात्र अपने स्कूल प्रशासन से संपर्क कर ऑफलाइन रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं.