कब हुई थीं परीक्षाएं?
MPSOS टाइम टेबल 2025 के अनुसार, कक्षा 10वीं की मुख्य परीक्षा 2 जून से 14 जून 2025 तक और कक्षा 12वीं की परीक्षा 2 जून से 20 जून 2025 तक आयोजित की गई थी. वहीं, “रूक जाना नहीं” योजना के तहत कक्षा 10वीं की परीक्षा 2 से 12 जून तक, और कक्षा 12वीं की परीक्षा 2 से 17 जून तक कराई गई थी. हाईस्कूल यानी 10वीं की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक, जबकि हायर सेकेंडरी यानी 12वीं की परीक्षाएं सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ली गई थीं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले mpsos.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर Result/Migration सेक्शन पर क्लिक करें.
- अपनी योजना (रूक जाना नहीं / आ लौट चलें) और कक्षा चुनें.
- रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
- स्क्रीन पर रिजल्ट देख सकते हैं, उसे डाउनलोड करें और प्रिंट लें.
क्या है ‘रूक जाना नहीं’ और ‘आ लौट चलें’ योजना?
‘रूक जाना नहीं’ योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक अहम पहल है, जो उन छात्रों के लिए है जो 10वीं या 12वीं की परीक्षा में असफल हो गए हैं. इसका मकसद है कि कोई भी छात्र शिक्षा बीच में न छोड़े और उन्हें दोबारा पास होने का मौका मिले.
‘आ लौट चलें’ योजना भी ड्रॉपआउट स्टूडेंट्स को दोबारा पढ़ाई में लाने के उद्देश्य से चलाई जाती है.
Also Read: Success Story: झोपड़ी से शुरू हुआ सफर, पिता फेरी लगाकर पालते थे परिवार… बेटे ने UPSC पास कर रच दिया इतिहास
Also Read: 1 या 2 नहीं 4 बार UPSC क्लियर, दिव्यांगता को हराकर बनीं IAS, आंखें नम कर देगी ये सक्सेस जर्नी