NEET UG Result 2025 OUT in Hindi: नीट यूजी रिजल्ट जारी कर दिया गया है. नीट के रिजल्ट के साथ ही टाॅपर लिस्ट भी जारी की गई है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. यहां आपको NEET UG Result 2025 OUT रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स और Direct Link दिया जा रहा है.
पहले आ चुकी है आंसर-की (NEET UG Result 2025 OUT)
एनटीए ने 3 जून को प्रोविजनल आंसर-की और OMR शीट जारी कर दी थी. छात्रों को 5 जून तक उस पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था. अब उम्मीद है कि एनटीए ने उन आपत्तियों की जांच कर ली होगी और उसी के आधार पर आज फाइनल आंसर-की और रिजल्ट घोषित करेगा.
📢 NEET (UG) 2025 Results are now LIVE!
— National Testing Agency (@NTA_Exams) June 14, 2025
All candidates are advised to check their email for their scorecards. You can also download your result using your login credentials at 👉 https://t.co/vupfOoDMx9#NEETUG2025 #NEETResult #NTA
कहां और कैसे देखें रिजल्ट? (NEET UG Result 2025 OUT)
जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, आप इसे NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा, रिजल्ट के साथ कट-ऑफ, मेरिट लिस्ट और स्कोरकार्ड भी उपलब्ध होंगे. छात्र अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर रिजल्ट देख पाएंगे.
NEET UG Result 2025 चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट:
- एनटीए की वेबसाइट- nta.ac.in
- नीट की आधिकारिक वेबसाइट- neet.nta.nic.in
NEET UG परिणाम 2025: मार्कशीट पर ये चेक करें
- उम्मीदवार का नाम
- रोल नंबर
- आवेदन संख्या
- प्राप्त अंक (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान)
- कुल अंक
- प्रतिशत स्कोर
- अखिल भारतीय रैंक (AIR)
- कैटेगरी रैंक (यदि लागू हो)
- NEET UG योग्यता स्थिति
- कट-ऑफ अंक.
NEET UG Result 2025 OUT चेक करने के लिए Direct Link
कब और कैसे हुई थी परीक्षा? (NEET UG Result 2025 OUT)
- परीक्षा तिथि: 4 मई 2025
- परीक्षार्थी: करीब 22.7 लाख
- परीक्षा केंद्र: भारत में 557 शहरों और विदेशों में 14 केंद्र
- कुल सेंटर: 4,750.
यह भी पढ़ें- High Salary Jobs 2025: IAS या IPS ही नहीं, ये भी हाई सैलरी वाली जाॅब्स, करियर ग्रोथ देख दौड़ पड़ते हैं लोग!
CBSE 10th Compartment Result 2025 OUT: सीबीएसई ने जारी किया रिजल्ट, cbse.gov.in पर करें चेक
CBSE Class 10 Compartment Result 2025: सीबीएसई क्लास 10वीं का कंपार्टमेंट का रिजल्ट, cbse.gov.in करें चेक
Himachal Pradesh Police Constable Result 2025 OUT: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी, Direct Link यहां देखें
पीएचडी करना है तो जल्द से जल्द दर्ज कर लें आपत्ति, एनटीए ने जारी की CSIR NET की ऑब्जेक्शन की