Rajasthan BSTC Pre DElEd 2025: राजस्थान प्री डीएलएड सीट अलॉटमेंट लिस्ट यहां देखें, आगे का प्रोसेस ऐसा

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2025: राजस्थान प्री डीएलएड 2025 सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार official website पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर लिस्ट देख सकते हैं. जिनको कॉलेज अलॉट हुआ है, उन्हें तय तारीख तक डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और फीस जमा करनी होगी. सीट न मिलने पर उम्मीदवार अगले राउंड में हिस्सा ले सकते हैं. समय पर प्रक्रिया पूरी करें.

By Shubham | June 26, 2025 8:27 AM
an image

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2025: राजस्थान में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है. वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा की ओर से आयोजित BSTC Pre DElEd परीक्षा 2025 के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है. यह परीक्षा प्रदेश के विभिन्न डीएलएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए होती है. अब छात्रों को सीट अलॉटमेंट लिस्ट का बेसब्री से इंतजार है. यहां आप Rajasthan BSTC Pre DElEd 2025 के बारे में जानें.

काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा (Rajasthan BSTC Pre DElEd 2025)

प्री डीएलएड परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद छात्रों ने 23 जून 2025 तक काउंसिलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया. इस दौरान उन्हें दस्तावेज अपलोड करने और कॉलेज विकल्प भरने का मौका मिला. अब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है और कॉलेज अलॉटमेंट का पहला चरण पूरा होने वाला है.

पहली अलॉटमेंट लिस्ट कब आएगी?

विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 26 जून 2025 को पहली अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी. इसमें यह बताया जाएगा कि किस छात्र को कौन सा कॉलेज मिला है. सीट मिलने पर छात्रों को तय समय में फीस भुगतान, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और कॉलेज रिपोर्टिंग जैसे कदम उठाने होंगे.

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2025 : जरूरी दस्तावेज

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट (स्कैन कॉपी)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • विशेष श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि हो – जैसे दिव्यांग, पूर्व सैनिक आदि).

आगे का प्रोसेस क्या है? (Rajasthan BSTC Pre DElEd 2025)

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर vmou.ac.in वेबसाइट पर लॉग इन करके अपना स्टेटस चेक करें. देरी या गलती करने से सीट गंवाने का खतरा हो सकता है. जरूरी डॉक्यूमेंट्स पहले से स्कैन करके रखें ताकि एडमिशन प्रक्रिया बिना किसी बाधा के पूरी हो सके.

यह भी पढ़ें- Do You Know: भारत का सबसे कम जिलों वाला राज्य गोवा- जानें रोचक तथ्य

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version