कैसे डाउनलोड करें RRB ALP CBT 1 का परिणाम ?
1. सबसे पहले rrb की आधिकारिक वेबसाईट rrbapply.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर आपको इस परीक्षा के परिणाम का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
3. अपने लाॅगिन क्रेडेंशियल्स भरें.
4. सब्मिट पर क्लिक करें.
5. आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर के रख लें.
RRB लोको पायलट के लिए क्या है चयन प्रक्रिया ?
रेलवे में लोके पायलट बनने के लिए पहले 2 स्टेज में कंप्यूटर बेस्ड (CBT) परीक्षा होती है, CBT 1 और CBT 2. पहले राउंड की सीबीटी परीक्षा में सफल होने वाले लोग CBT 2 में शामिल होते हैं. इसके बाद एक कंप्यूटर बेस्ट एपटिट्युड टेस्ट होती है, इसमें जो पास होंगे उनका फिर डाॅक्युमेंट वेरिफिकेशन होता है और अंत में एक मेडिकल टेस्ट. इसी के आधार पर फिर एक फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है.
RRB ALP के लिए कितने हैं क्वालीफाइंग मार्क्स ?
1. SC-30 प्रतिशत
2. ST-25 प्रतिशत
3. OBC-30 प्रतिशत
4. UR-40 प्रतिशत
RRB ALP बनने पर क्या सरकारी लाभ मिलते हैं ?
1. आवास के लिए किराया भत्ता.
2. जीवन यापन की लागत के लिए भत्ता.
3. परिवहन हेतु भत्ता स्थानीय और राष्ट्रव्यापी यात्रा के लिए यात्रा भत्ता.
4. दूरी की यात्रा के लिए भत्ता.
5. कर्मचारियों और आश्रितों के लिए रेलवे और संबद्ध अस्पतालों में चिकित्सा कवरेज.
6. विशिष्ट मार्गों पर परिवार के सदस्यों के लिए मानार्थ रेलवे टिकट.
7. सेवानिवृत्ति परिलाभ.
8. 30 दिनों का अर्जित अवकाश समय.
9. 12 दिन की अनौपचारिक छुट्टी.
10. अर्ध-वेतन अवकाश या बीमारी अवकाश के 30 दिन.
Also Read: Sarkari Naukri: NTPC में बंपर भर्ती, सैलरी 140000 तक, जल्द करें आवेदन
Also Read: Railway Group D 2025: रेलवे ग्रुप डी में 32000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, इतनी मिलेगी सैलरी