SBI Clerk Recruitment 2025: एसबीआई क्लर्क का परिणाम आज होगा जारी, यहां देखें कब होगी मुख्य परीक्षा
SBI Clerk Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जल्द ही SBI क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 की घोषणा करेगा. रिजल्ट के साथ ही प्रीलिम्स कट ऑफ और स्कोरकार्ड भी जारी किया जाएगा. योग्य उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा 10 और 12 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी.
By Pushpanjali | March 27, 2025 2:08 PM
SBI Clerk Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जल्द ही SBI क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 की घोषणा करेगा. रिजल्ट की घोषणा SBI की आधिकारिक वेबसाइट-sbi.co.in पर की जाएगी. परीक्षा प्राधिकरण SBI क्लर्क प्रीलिम्स कट ऑफ 2025 और स्कोरकार्ड जारी करेगा. उम्मीदवार आवश्यक क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करके SBI क्लर्क रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों के अंकों की गणना सामान्यीकरण के आधार पर की जाती है. कट ऑफ के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित किया जाता है. प्रीलिम्स परीक्षा 22 फरवरी, 27, 28 और 1 मार्च, 2025 को आयोजित की गई थी.
कब होगी SBI Clerk Mains परीक्षा ?
SBI ने SBI क्लर्क 2025 मुख्य परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है. मुख्य परीक्षा 10 और 12 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी. प्रीलिम्स परीक्षा में प्राप्त अंकों को अंतिम मेरिट सूची में नहीं गिना जाएगा. SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2025 लाइव अपडेट देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
कैसे चेक करें SBI Clerk Prelims 2025 का परिणाम ?
एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
होम पेज पर ‘एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.
सब्मिट पर क्लिक करें.
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 डाउनलोड करें और इसे सेव करें.