SSC CHSL 2024: एसएससी ने जारी किया सीएचएसएल टियर 2 का रिजल्ट, जानें इस बार क्या रहा कट ऑफ

SSC CHSL 2024: एसएससी ने जारी किया सीएचएसएल टियर 2 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो यहां बताए गए आधिकारिक लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.

By Govind Jee | February 19, 2025 11:43 AM
an image

SSC CHSL 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने CHSL 2024 परीक्षा टियर 2 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर SSC CHSL 2024 परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. आपको बता दें कि इस परीक्षा के परिणाम के बाद कुल 3,421 उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए प्रोविजनल रूप से चुना गया है. हालांकि, इनका अंतिम चयन संबंधित विभागों द्वारा दस्तावेज़ सत्यापन के बाद ही किया जाएगा.

SSC CHSL 2024: इस बार का कटऑफ कितना रहा

आपको बता दें कि SSC CHSL टियर 1 परीक्षा 1 से 11 जुलाई 2024 तक आयोजित की गई थी और परिणाम 6 सितंबर को घोषित किए गए थे और इसके आधार पर 39,835 उम्मीदवार टियर 2 के लिए योग्य हुए थे, जिनकी परीक्षा 18 नवंबर 2024 को आयोजित की गई थी. विकल्प-सह-वरीयता फॉर्म 4 फरवरी 2025 को जारी किया गया था. कुल 27,092 उम्मीदवारों ने अपनी प्राथमिकताएं प्रस्तुत कीं, जिन्हें अंतिम चयन प्रक्रिया के लिए माना गया. आयोग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पे कहा कि शॉर्टलिस्ट किए गए/गैर-शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के विस्तृत अंक और अंतिम उत्तर कुंजी जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.

कैसे चेक करें एसएससी सीएचएसएल टियर 2 का रिजल्ट

सबसे पहले उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.

दूसरे चरण में होमपेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.

तीसरे चरण में उम्मीदवार अब ‘संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2024 (अंतिम परिणाम) – दस्तावेज़ सत्यापन और अनुवर्ती नियुक्ति के लिए रोल नंबर क्रम में अनंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची’ के अंतर्गत परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

चौथे चरण में आपके सामने एक पीडीएफ खुलेगी, जिसमें अपना नाम और रोल नंबर चेक करें.

अंतिम चरण में भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें.

पढ़ें: 16 साल की उम्र में चार किले हथियाए, मुगलों को धूल चटाई, हिंदवी साम्राज्य के नायक, आज के ही दिन हुआ था जन्म

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version