PET PST के लिए शुरू करें तैयारी
रिटेन टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट (PET-PST) में भाग लेना होगा. इस टेस्ट में पास होना अनिवार्य है. पुरुष अभ्यर्थियों को 5 किलोमीटर की दौड़ 24 मिनट में और 1600 मीटर की दौड़ 7 मिनट में पूरी करनी होगी. वहीं महिला अभ्यर्थियों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ 8.5 मिनट में और 800 मीटर की दौड़ 5 मिनट में पूरी करनी होगी. इसके अलावा, शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के तहत लंबाई और सीने की माप भी की जाएगी.
पढ़ें: Success Story: एक्ट्रेस से बनीं मंत्रालय में अधिकारी, तुशांगी गुप्ता की ऊंची उड़ान
SSC GD Result 2025: मेडिकल टेस्ट के बाद होगी नियुक्ति
फिजिकल टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों को अंतिम चरण में मेडिकल जांच से गुजरना होगा. जो अभ्यर्थी मेडिकल रूप से फिट पाए जाएंगे, उन्हें ही चयनित पदों पर नियुक्ति दी जाएगी. आयोग की ओर से इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 39,481 पदों पर बहाली की जानी है.
रिजल्ट आने के बाद केवल वही अभ्यर्थी PET और PST में शामिल हो सकेंगे जिनका नाम मेरिट लिस्ट में होगा. बाकी अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया से बाहर माने जाएंगे. ऐसे में सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अभी से ही फिजिकल टेस्ट की तैयारी शुरू कर दें.
पढ़ें: Vyomika Singh Education: कैसे बनी व्योमिका सिंह वायुसेना की शेरनी? जानें शिक्षा, करियर और वीरता की कहानी
How to Download SSC GD Result 2025 in Hindi: कहां और कैसे देखें रिजल्ट
एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी परीक्षा का रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जाएगा. किसी भी अभ्यर्थी को व्यक्तिगत रूप से नतीजे की सूचना नहीं दी जाएगी.
रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले वेबसाइट के होम पेज पर जाकर रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद PDF फाइल डाउनलोड करें और उसमें अपना रोल नंबर खोजें. जिन अभ्यर्थियों का नाम इस सूची में होगा, वही आगे की प्रक्रिया में शामिल हो पाएंगे.
पढ़ें: Success Story: आधे घंटे चला IAS इंटरव्यू, साड़ी पर पूछा गया सवाल, इस जवाब ने बनाया UPSC टॉपर