SSC MTS Final Result 2024 Out: एसएससी एमटीएस फाइनल रिजल्ट जारी, कटऑफ और मेरिट लिस्ट करें चेक
SSC MTS Final Result 2024 Out: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 12 मार्च 2025 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. साथ ही, कट-ऑफ मार्क्स भी घोषित कर दिए गए हैं.
By Shubham | March 12, 2025 9:33 PM
SSC MTS Final Result 2024 Out: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 12 मार्च 2025 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. साथ ही, कट-ऑफ मार्क्स भी घोषित कर दिए गए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
कटऑफ और मेरिट लिस्ट भी जारी (SSC MTS Final Result 2024 Out)
जो उम्मीदवार 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक हुई MTS और हवलदार टियर 1 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब SSC MTS और हवलदार का फाइनल रिजल्ट/मेरिट लिस्ट 2025 पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक का उपयोग कर सकते हैं. इसके बाद आप अपना SSC MTS स्कोर कार्ड भी देख सकते हैं. उम्मीदवार अपनी श्रेणी के हिसाब से अंतिम कट-ऑफ अंक और MTS की फाइनल मेरिट लिस्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं.