UP BEd Result 2025: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम आज, सबसे पहले यहां करें चेक
UP BEd Result 2025: उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम 17 जून को दोपहर 1 बजे जारी किया जाएगा. 3 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. छात्र bujhansi.ac.in पर जाकर अपनी लॉगिन डिटेल्स से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
By Pushpanjali | June 17, 2025 9:12 AM
UP BEd Result 2025: उत्तर प्रदेश में बीएड करने की चाह रखने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम अब जारी होने वाला है. 17 जून 2025 को दोपहर 1 बजे, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय और राज्य मंत्री रजनी तिवारी राजधानी लखनऊ में संयुक्त रूप से इसका रिजल्ट जारी करेंगे. इस वर्ष परीक्षा का आयोजन बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी द्वारा 1 जून को किया गया था.
कितने छात्रों ने दी परीक्षा?
इस परीक्षा के लिए कुल 3,44,546 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था.
इनमें से 3,05,099 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए.
प्रदेशभर में बीएड कोर्स के लिए लगभग 2.40 लाख सीटें उपलब्ध हैं, जो 2,300 से अधिक बीएड कॉलेजों में फैली हुई हैं.
कैसे चेक करें अपना UP बीएड रिजल्ट 2025?
सबसे पहले bujhansi.ac.in वेबसाइट पर जाएं.
होमपेज पर दिख रहे “UTTAR PRADESH B.ED. JOINT ENTRANCE EXAMINATION 2025” लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा, वहां “CLICK HERE TO DOWNLOAD SCORE CARD” पर क्लिक करें.
अब लॉगिन डिटेल्स जैसे यूजर ID और पासवर्ड दर्ज करें.
आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
अब अगला चरण – काउंसलिंग और एडमिशन
रिजल्ट जारी होने के बाद जल्द ही काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके आधार पर छात्रों को उनके रैंक और विकल्पों के अनुसार कॉलेज आवंटित किए जाएंगे.