UP Board Result 2025: बिग अपडेट! आज जारी हो सकता है यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, सबसे पहले यहां देखें
UP Board Result 2025: UPMSP आज 21 अप्रैल 2025 को यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. लगभग 55 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. छात्र upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर रोल नंबर से रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
By Pushpanjali | April 21, 2025 8:36 AM
UP Board 10th-12th Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आज यानी 21 अप्रैल 2025 को यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम जारी कर सकता है. लाखों छात्र बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. इस वर्ष यूपी बोर्ड की 10वीं (हाई स्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं. इन परीक्षाओं में लगभग 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 75 जिलों में स्थित 8,140 परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक कराया गया था. छात्र रिजल्ट जारी होते ही नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करने होंगे.
कैसे चेक करें UPMSP UP Board 10वीं-12वीं का रिजल्ट ?
सबसे पहले UP Board की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
होमपेज पर आपको “Result” का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
आपको 10वीं या 12वीं जिस भी कक्षा का रिजल्ट देखना है उसके ऑप्शन पर क्लिक करें.
आपके स्क्रीन पर एक नया टैब खुलेगा, वहां अपने लाॅगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
सब्मिट पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर के रख लें.
54 लाख छात्रों को रिजल्ट का इंतजार
इस साल उत्तर प्रदेश में 54 लाख से अधिक छात्र यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शामिल हुए हैं. परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी हैं, और अब छात्र अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. छात्र अपने रिजल्ट को यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा.
UP Board के टाॅपर्स को क्या मिलेगा ?
हर साल की तरह इस बार भी यूपी बोर्ड में टॉप करने वाले छात्रों को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा. 2025 के इनाम की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पिछले सालों की परंपरा के अनुसार टॉपर्स को यहां बताए गए लाभ मिल सकते हैं:
राज्य स्तर के टॉपर्स (10वीं और 12वीं दोनों) को 1 लाख नकद राशि, एक टैबलेट, सम्मान पत्र और मेडल दिया जाता है.
जिला स्तर के टॉपर्स को 21,000 की पुरस्कार राशि दी जाती है.
कुछ मामलों में, टॉपर्स के गांव या कस्बे में ‘गौरव पथ’ नामक सड़क का निर्माण भी किया जाता है.