यूपी बोर्ड की तरफ से जारी डिटेल्स के अनुसार, कक्षा 10वीं के लिए कुल 1,63,22,248 कॉपियां हैं. इसके लिए 84,122 परीक्षक और 8,473 उप परीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं, कक्षा 12वीं के लिए कुल 1,33,71,607 कॉपियां आई हैं. इसके लिए 50,601 परीक्षक और 5,471 उप परीक्षकों की तैनाती हुई है.
UP Board Result 2025: कब तक आएगा रिजल्ट?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार 2 अप्रैल 2025 तक कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी. इसके बाद टॉपर्स के कॉपी वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. अंत में बोर्ड ऑफिस प्रयागराज की ओर से फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के लिए रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट- upmsp.edu.in पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
Bihar Board 12th Result 2025 Latest Updates
UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड इंटर में 26 लाख छात्र
यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 26,98,446 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. यह संख्या पिछले साल के मुकाबले कम है. हालांकि, लाखों में यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा खत्म होने के दो माह के भीतर रिजल्ट जारी किया जा सकता है. रिजल्ट जारी होने के साथ-साथ यूपी बोर्ड 12वीं के तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के लिए टॉपर्स की लिस्ट भी जारी होती है.
पिछले साल 12वीं की परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गई थीं. बता दें कि पिछले साल यानी 2024 में 12वीं का रिजल्ट 21 अप्रैल 2024 को जारी हुआ था. पिछले साल 82.70 फीसदी छात्रों को 12वीं में सफलता हासिल हुई थी.
यह भी पढ़ें- Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड में टॉपर्स वेरिफिकेशन क्यों है जरूरी, जानें इसमें क्या-क्या होता है?