WBJEE result 2025 OUT Soon: WBJEE परीक्षा का रिजल्ट जल्द होगा जारी, छात्र रखें अपने लॉगिन डिटेल्स तैयार

WBJEE result 2025 OUT Soon: WBJEE 2025 का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है. परीक्षा 27 अप्रैल को हुई थी और अब छात्र wbjeeb.nic.in पर अपने रैंक कार्ड का इंतजार कर रहे हैं. स्कोर कार्ड में विषयवार अंक, कुल स्कोर और जनरल मेरिट रैंक शामिल होंगे. पिछले वर्षों के ट्रेंड के मुताबिक रिजल्ट जून के अंत तक आ सकता है. छात्र अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड पहले से तैयार रखें.

By Govind Jee | June 24, 2025 1:00 PM
an image

WBJEE result 2025 OUT Soon in Hindi: वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (WBJEE) 2025 का रिजल्ट अब कभी भी घोषित किया जा सकता है. यह परीक्षा वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है, जिसके जरिए राज्य के इंजीनियरिंग, फार्मेसी और आर्किटेक्चर कोर्सों में एडमिशन होता है. इस बार परीक्षा 27 अप्रैल को आयोजित हुई थी और अब लाखों छात्र अपने रैंक कार्ड का इंतजार कर रहे हैं. 

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र wbjeeb.nic.in वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. स्कोर कार्ड में उनके विषयवार अंक, कुल अंक और जनरल मेरिट रैंक (GMR) की जानकारी होगी. 

WBJEE result 2025 OUT Soon: पिछले पांच साल में कब आया WBJEE का रिजल्ट?

वर्षपरीक्षा तिथिरिजल्ट तिथिकितने दिन बाद आया रिजल्ट
20202 फरवरी7 अगस्तलगभग 6 महीने (कोविड के कारण देरी)
202117 जुलाई6 अगस्तलगभग 20 दिन
202230 अप्रैल17 जूनलगभग 48 दिन
202330 अप्रैल26 मईलगभग 26 दिन
202428 अप्रैल6 जूनलगभग 39 दिन

इस बार उम्मीद है कि जून के अंत तक रिजल्ट जारी हो सकता है. 

WBJEE 2025 रिजल्ट कैसे चेक करें?

1. आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं

2. “WBJEE 2025 Result” या “Download Rank Card” लिंक पर क्लिक करें

3. अपनी एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करें

4. स्क्रीन पर आपका रैंक कार्ड दिखाई देगा

5. उसे डाउनलोड करें और सेव करके रखें

6. काउंसलिंग और एडमिशन के लिए उसका प्रिंटआउट निकालें

वेबसाइट स्लो हो तो कुछ समय बाद दोबारा प्रयास करें

WBJEE 2025 स्कोर कार्ड में ये जानकारियां रहेंगी

  • छात्र का नाम
  • रोल नंबर
  • एप्लिकेशन नंबर
  • जन्मतिथि
  • श्रेणी (कैटेगरी)
  • गणित, भौतिकी और रसायन शास्त्र में प्राप्त अंक
  • कुल अंक
  • जनरल मेरिट रैंक (GMR)

यह भी पढ़ें- Most Expensive Tea: आधा भारत नहीं जानता दुनिया की सबसे महंगी चाय कौन सी है? कीमत जानकर छोड़ देंगे पीना!

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र जल्दबाजी में कोई गलती न करें.  स्कोर कार्ड ध्यान से चेक करें, अगर कोई त्रुटि हो तो तुरंत बोर्ड से संपर्क करें.  काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version