Teacher Joining: खत्म हो रहा है BEd का झंझट, इन कॉलेज में शुरू हुआ नया कोर्स

Teacher Joining without BEd: सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए हर साल लाखों की संख्या में परीक्षार्थी बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होते हैं. नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के अनुसार बीएड कोर्स को बंद किया जा रहा है. नेशनल काउंसिल फॉर टेक्नोलॉजी एजुकेशन (NCTE) की तरफ से बीएड की जगह नया कोर्स लॉन्च हुआ है.

By Ravi Mallick | June 19, 2025 5:39 PM
an image

Teacher Joining without BEd: सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं को NCTE के नए नियम के बारे में पता होना जरूरी है. शिक्षक भर्ती के लिए BEd कोर्स की जगह अब नया कोर्स लॉन्च हुआ है. इस कोर्स के लिए कई कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. आइए जानते हैं कि बीएड को रिप्लेस करने वाले इस कोर्स का नाम क्या है और किस कॉलेज में यह कोर्स शुरू हो गया है.

What is ITEP Course: क्या है आईटीईपी कोर्स?

बीएड कोर्स की जगह अब ITEP कोर्स शुरू होने वाला है. नए एकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए इंटिग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) लॉन्च हुआ है. ये कोर्स चार साल की अवधि का होगा. इसमें सीधे 12वीं के बाद एडमिशन ले सकते हैं. इस कोर्स की डिटे्स के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.

NCTE Rules for ITEP Course

ITEP Course Admission: इन चार यूनिवर्सिटी में एडमिशन

आईटीईपी कोर्स के लिए चार यूनिवर्सिटी एडमिशन करेंगी. टीचिंग पेशे में दिलचस्पी रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए बने इस कोर्स में दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU Admission), इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU), डॉ बीआर आंबेडरकर यूनिवर्सिटी (AUD) और गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (IPU) में दाखिले होंगे. यह चार साल का इंटिग्रेटेड कोर्स है, जिसमें ग्रेजुएशन के साथ-साथ बीएड की पढ़ाई शामिल है.

ITEP को सरकार द्वारा साल 2030 से देशभर में पूरी तरह लागू किया जाएगा. यह कोर्स नई शिक्षा नीति 2020 का अहम हिस्सा है, जिसका उद्देश्य शिक्षक प्रशिक्षण को अधिक व्यावहारिक और गुणवत्तापूर्ण बनाना है. चार वर्षीय इस कोर्स में ग्रेजुएशन के साथ-साथ बीएड की पढ़ाई शामिल होती है. इससे छात्रों को समय की बचत के साथ बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा. सरकार का लक्ष्य है कि 2030 तक सभी शिक्षक इसी कोर्स के तहत प्रशिक्षित हों, जिससे देश में शिक्षा की गुणवत्ता को एक नई दिशा मिल सके.

Teacher Joining New Rules: नया नियम क्या है?

शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. बीएड कोर्स की जगह अब ITEP यानी इंटिग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है. यह बदलाव नई शिक्षा नीति 2020 के तहत किया गया है, जिसका उद्देश्य शिक्षक प्रशिक्षण को और अधिक प्रभावशाली बनाना है. नया शैक्षणिक सत्र 2025-26 इस बदलाव की शुरुआत करेगा और इसके लिए देश की राजधानी दिल्ली की चार प्रमुख यूनिवर्सिटी को चुना गया है.

ITEP कोर्स एक चार वर्षीय इंटिग्रेटेड कोर्स है जिसमें छात्र ग्रेजुएशन और बीएड की पढ़ाई एक साथ कर सकेंगे. इसका मतलब है कि अब अलग से दो वर्षों का बीएड करने की जरूरत नहीं होगी. यह कोर्स खास तौर पर उन छात्रों के लिए बनाया गया है जो शुरू से ही शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं. इस कोर्स के जरिए छात्रों को समय की बचत तो होगी ही, साथ ही उन्हें एक समग्र और व्यावहारिक प्रशिक्षण भी मिलेगा.

क्यों खास है ITEP?

इस कोर्स की खास बात यह है कि इसमें सिर्फ थ्योरी नहीं, बल्कि प्रैक्टिकल अनुभव और स्कूलों में इंटर्नशिप जैसी गतिविधियां भी शामिल की जाएंगी. इससे छात्र न केवल अकादमिक रूप से मजबूत होंगे बल्कि एक अच्छे शिक्षक बनने के लिए व्यवहारिक अनुभव भी हासिल करेंगे.

ITEP कोर्स के शुरू होने से शिक्षक बनने की दिशा में इच्छुक छात्रों के लिए रास्ता और आसान हो जाएगा. यह कोर्स देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली की नींव मजबूत करेगा और आने वाले समय में शिक्षकों की नई पीढ़ी को तैयार करने में अहम भूमिका निभाएगा. अगर आप टीचिंग में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह कोर्स आपके लिए सुनहरा अवसर साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें- NEET Cutoff Marks 2025: 300, 400, 500 मार्क्स पर कहां मिलेगा एडमिशन? NEET Score के आधार पर बेस्ट मेडिकल कॉलेज

यह भी पढ़ें- QS World Rankings 2026: IIT-NIT में एडमिशन से पहले जानें भारत का टॉप काॅलेज, ऐसे मिलता है Admission

नोट: बीएड कोर्स को रिप्लेस करने वाले ITEP कोर्स की डिटेल्स NCTE की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है. इसकी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट- ncte.gov.in पर देख सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version