50+ GK Questions and Answers 2025: बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

50+ GK Questions and Answers 2025: बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान बहुत जरूरी होता है क्योंकि इससे उनकी सोचने की क्षमता बढ़ती है. इस लेख में हमने 50+ ऐसे GK Questions and Answers 2025 दिए हैं जो न केवल प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं, बल्कि बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक हैं. यह लिस्ट खास तौर पर 2025 के अनुसार तैयार की गई है.

By Shubham | July 6, 2025 8:01 PM
an image

50+ GK Questions and Answers 2025 in Hindi: छात्रों के लिए ​सामान्य ज्ञान (जीके) बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उनके सोचने और समझने की क्षमता को बढ़ाता है. विज्ञान, इतिहास, भूगोल और समसामयिक घटनाओं जैसे विषयों पर जीके प्रश्नों से जुड़ने से उनकी सोचने की क्षमता और समझ विकसित होती है. यह न केवल पढ़ाई में मदद करता है बल्कि जीवन में सही निर्णय लेने में सहायक है. इसलिए यहां आपके लिए  बिहार जीके से जुड़े कुछ जरूरी सवाल (50+ GK Questions and Answers for Schools) लेकर आए हैं जो आपकी तैयारी में मदद करेंगे.

स्कूल जीके प्रश्न (50+ GK Questions and Answers for Schools)

स्कूल जीके के सबसे महत्वपूर्ण 50 सबसे महत्वपूर्ण सवाल और जवाब (50+ GK Questions and Answers for Schools) इस प्रकार हैं-

प्रश्नउत्तर
भारत किस महाद्वीप में है?एशिया
भारत के उत्तर में कौन सी पर्वत श्रृंखला है?हिमालय
भारत का एकमात्र रेगिस्तान कौन सा है?थार रेगिस्तान
पृथ्वी के बीच से कौन सी रेखा गुजरती है?भूमध्य रेखा
दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है?माउंट एवरेस्ट
सबसे गहरा महासागर कौन सा है?प्रशांत महासागर
पौधे खाना कैसे बनाते हैं?प्रकाश संश्लेषण से
मनुष्य कौन सी गैस लेता है?ऑक्सीजन
किस ग्रह को लाल ग्रह कहते हैं?मंगल
सौरमंडल कितने ग्रहों का समूह है?आठ
सौरमंडल किस आकाशगंगा में है?मिल्की वे
पौधे के मुख्य भाग कौन-कौन से हैं?जड़, तना, पत्तियां, फूल, फल
कौन सा अंग खून पंप करता है?हृदय
दिन में रोशनी का मुख्य स्रोत क्या है?सूर्य
मनुष्य के पास कितने गुर्दे होते हैं?दो
पानी का ठोस रूप क्या है?बर्फ
भारत के राष्ट्रपिता कौन हैं?महात्मा गांधी
भारत में अंग्रेजों ने शासन किया या नहीं?हां
भारत को आजादी कब मिली?1947
भारत का पहला प्रधानमंत्री कौन था?जवाहरलाल नेहरू
भारत का सबसे महान सम्राट कौन था?अशोक
गणतंत्र दिवस कब आता है?26 जनवरी
15 अगस्त को क्या मनाया जाता है?स्वतंत्रता दिवस
ताजमहल किसने बनवाया?शाहजहां
राष्ट्रगान किसने लिखा?रवींद्रनाथ टैगोर
भारत का पहला मुग़ल बादशाह कौन था?बाबर
अंडे में कौन सा पोषक तत्व होता है?प्रोटीन
गाय से हमें क्या मिलता है?दूध
सेहतमंद रहने के लिए क्या खाना चाहिए?फल, सब्ज़ियाँ, मेवे
गर्मियों में क्या पीना चाहिए?फलों का रस
आंखों के लिए कौन सी सब्जी अच्छी है?गाजर
नारियल का दूध कहां से मिलता है?नारियल से
बंदर कौन सा फल खाते हैं?केला
जल्दी बनने वाली डिश कौन सी है?मैगी
गर्म पेय कौन-कौन से हैं?चाय और कॉफी
जंगल का राजा किसे कहते हैं?शेर
भारत का राष्ट्रीय पशु कौन है?बाघ
आम पालतू जानवर कौन से हैं?कुत्ते और बिल्लियां
कौन सा जानवर पेड़ों पर छलांग लगाता है?बंदर
सबसे लंबा जानवर कौन है?जिराफ
गाय क्या खाती है?घास
ऊन किस जानवर से मिलती है?भेड़
कुत्ते के बच्चे को क्या कहते हैं?पिल्ला
किस जानवर की सूंड होती है?हाथी
कौन सा पक्षी अपने नाच और पंखों के लिए जाना जाता है?मोर.

यह भी पढ़ें- Top 100 Jharkhand GK Questions in Hindi 2025: झारखंड सामान्य ज्ञान से जुड़े 100 सबसे महत्वपूर्ण सवाल और जवाब

छात्रों के लिए जीके प्रश्न (50+ GK Questions and Answers for Schools)

स्कूल के छात्रों के लिए जीके के सबसे महत्वपूर्ण 50 सबसे महत्वपूर्ण सवाल और जवाब (50+ GK Questions and Answers for Schools in Hindi) इस प्रकार हैं-

प्रश्न: पृथ्वी की दो गतियां क्या हैं?

उत्तर: घूर्णन और परिक्रमण

प्रश्न: भारत की सीमाएं कितने देशों से मिलती हैं?

उत्तर: सात

प्रश्न: विटामिन डी की कमी से कौन-सा विकार होता है?

उत्तर: रिकेट्स

प्रश्न: पौधे के किस भाग से वाष्पोत्सर्जन होता है?

उत्तर: पत्तियां

प्रश्न: जैन धर्म की स्थापना किसने की?

उत्तर: महावीर

प्रश्न: भारत का लौह पुरुष किसे कहा जाता है?

उत्तर: सरदार वल्लभभाई पटेल

प्रश्न: ब्रिटिश भारत के अंतिम वायसराय कौन थे?

उत्तर: लॉर्ड माउंटबेटन

प्रश्न: नमक कर के विरोध में गांधीजी ने कौन-सा मार्च निकाला था?

उत्तर: दांडी मार्च

प्रश्न: दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा महाद्वीप कौन-सा है?

उत्तर: अफ्रीका

प्रश्न: वह आवास जिसमें पौधे और जानवर भूमि पर रहते हैं उसे क्या कहते हैं?

उत्तर: स्थलीय आवास

प्रश्न: यदि कोई वस्तु प्रकाश को अपने से होकर गुजरने नहीं देती है तो उसे क्या कहते हैं? 

उत्तर: अपारदर्शी

प्रश्न: अरब सागर में कौन से द्वीप स्थित हैं?

उत्तर: लक्षद्वीप

प्रश्न: भारत की पहली सभ्यता कौन सी है?

उत्तर: सिंधु घाटी या हड़प्पा सभ्यता

प्रश्न: मगध साम्राज्य का संस्थापक कौन है?

उत्तर: बिम्बिसार.

यह भी पढ़ें- Top BPSC GK Questions in Hindi 2025: बीपीएससी सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तर, तैयारी के लिए हैं महत्वपूर्ण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version