हाईस्कूल के छात्रों के लिए नियम
हाईस्कूल परीक्षा में इंप्रूवमेंट के लिए वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जो केवल एक विषय में फेल हुए हैं. वहीं, कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए वे छात्र पात्र हैं जो दो विषयों में फेल हुए हैं, लेकिन केवल एक विषय के लिए ही आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए परीक्षा शुल्क 256.50 रुपये निर्धारित किया गया है. जो छात्र लिखित परीक्षा के साथ-साथ प्रोजेक्ट या प्रैक्टिकल में फेल हुए हैं, उन्हें दोनों भागों की परीक्षा देनी होगी. यदि कोई एक भाग में पास और दूसरे में फेल है, तो वह छात्र केवल फेल भाग की परीक्षा देने के लिए आवेदन कर सकता है. हालांकि, छात्र चाहें तो दोनों भागों की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं.
इंटरमीडिएट परीक्षा की प्रक्रिया
इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा में छात्र एक विषय के लिए आवेदन कर सकते हैं. मानविकी, विज्ञान और वाणिज्य वर्ग के छात्र किसी एक विषय में फेल होने पर आवेदन कर सकते हैं. कृषि विषय में भाग-1 और भाग-2 में से किसी एक में फेल होने वाले छात्र भी परीक्षा दे सकते हैं. व्यावसायिक वर्ग के छात्र अपने ट्रेड विषय के किसी एक प्रश्नपत्र में फेल होने पर आवेदन के पात्र होंगे. इंटरमीडिएट के लिए परीक्षा शुल्क 306 रुपये रखा गया है.
आवेदन प्रक्रिया और दस्तावेज
परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करना होगा. इसके बाद चालान की मूल प्रति और ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रति को संलग्न कर निर्धारित अंतिम तिथि यानी 10 जून से तीन दिनों के अंदर स्कूल में जमा करना अनिवार्य है.
Also Read: Best MBBS College: AIIMS देवघर में कितनी है एमबीबीएस की सीटें, जानें NEET में कितने मार्क्स पर एडमिशन
Also Read: Bihar Best College: IIT और IIIT नहीं फिर भी Google में प्लेसमेंट, पटना के इस काॅलेज में ऐसे मिलता है एडमिशन