UPSSSC PET Validity Rules: पहले यह था नियम
इसके पहले UP PET की परीक्षा में पास अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की वैलिडिटी सिर्फ एक साल तक के लिए थी. ऐसे में उन्हें हर साल परीक्षा देना पड़ता था. हालांकि, आयोग के इस कदम से अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिलेगी.
UPSSSC PET 2025: कब से लागू होगी व्यवस्था
आयोग द्वारा जारी इस नई व्यवस्था को UP PET 2025 या उसके बाद आयोजित होने वाली परीक्षाओं पर लागू होगी. ऐसे में PET 2025 से जो भी अभ्यर्थी UP PET की परीक्षा पास करेंगे उनके सर्टिफिकेट की वैधता 3 साल की होगी. इस आदेश को यूपी सरकार के कार्मिक विभाग की तरफ से 20 नवंबर 2020 के जारी शासनादेश में संशोधन कर किया गया है. इसे विशेष सचिव कुलदीप कुमार रस्तोगी की तरफ से जारी की गई है. इस संशोधित आदेश को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेज दिया गया है.
UP PET Rules 2025: ग्रुप C की नौकरियों को बनाया गया दो स्तरीय
- UPSSSC के तहत राज्य में आने वाली नौकरियों के लिए आयोग द्वारा दो स्तरीय परीक्षा प्रणाली अपनाया गया है.
- सबसे पहले अभ्यर्थियों को UPPET की परीक्षा देनी होती है, जिसके बाद अभ्यर्थियों की छंटनी की जाती है.
- इसके बाद मेरिट के आधार पर मेंस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया जाता है.
ये भी पढ़ें: Agniveer Salary: रिटायरमेंट पर अग्निवीरों को 1004000 रुपए, सरकारी नौकरी में छूट, जानें क्या-क्या मिलेगा