गिरना बुरा नहीं, रुके रहना बुरा है (Vikas Divyakirti Success Tips)
विकास सर हमेशा कहते हैं कि जिंदगी में गिरना स्वाभाविक है, लेकिन अगर हम वहीं रुक जाएं तो वो असली हार होती है. इसलिए असफलता से डरने की बजाय उससे सीखें और आगे बढ़ें.
निरंतरता बनाए रखें, भले ही रफ्तार कम हो (Vikas Divyakirti Success Tips)
उनका मानना है कि अगर आप हर दिन थोड़ा-थोड़ा भी आगे बढ़ते हैं, तो भी एक दिन आप अपनी मंज़िल तक जरूर पहुंचेंगे. तैयारी में ब्रेक नहीं आना चाहिए, भले ही आपका मूड खराब हो या दिन खराब जाए.
मानसिक शांति और पढ़ाई साथ-साथ (Vikas Divyakirti Success Tips)
विकास सर हमेशा छात्रों को मानसिक संतुलन बनाए रखने की सलाह देते हैं. जब दिमाग शांत होता है तभी समझने और याद रखने की क्षमता बढ़ती है. इसलिए नींद, ध्यान और ब्रेक को हल्के में न लें.
दूसरों से तुलना नहीं, खुद को बेहतर बनाएं (Vikas Divyakirti Success Tips)
वो कहते हैं कि तुम्हारा मुकाबला किसी और से नहीं, कल के अपने आप से है. अगर आप हर दिन खुद को थोड़ा बेहतर बना रहे हैं, तो आप सही रास्ते पर हैं.
यह भी पढ़ें- NEET Counselling 2025: कम स्कोर में भी मिल सकता है MBBS में एडमिशन, यहां जान लें पूरा प्रोसेस
यह भी पढ़ें- NEET 2025 CutOff: NEET रिजल्ट के बाद क्या करें? Top Colleges में कटऑफ और Admission की जानकारी यहां