Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह आतिशी, सौरभ भारद्वाज और जैस्मिन शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और वेबसाइट लॉन्च किया. इस कार्यक्रम में मौजूद आप नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, आम आदमी पार्टी (आप) ने केजरीवाल सरकार के कामकाज के बारे में जानकारी देने के लिए ‘आप का राम राज्य’ वेबसाइट शुरू की.
रामराज्य से प्रेरित होगी AAP की लोकसभा कैंपेन की वेबसाइट l AAP के वरिष्ठ नेता @SanjayAzadSln, @AtishiAAP, @Saurabh_MLAgk और @Jasmine441 की Important Press Conference l LIVE https://t.co/jZUND6Mg2C
— AAP (@AamAadmiParty) April 17, 2024
पंजाब और दिल्ली में आप ने राम राज्य का सपना साकार किया
संजय सिंह ने कहा, दिल्ली में राम राज्य के सपने को आम आदमी पार्टी ने साकार किया. यह पहली राम नवमी है, जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हमारे साथ नहीं हैं. आप सांसद संजय सिंह ने कहा, दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी ने ऐसा काम करके दिखाया, जिसकी तारीफ दुनियाभर के देश कर रहे हैं.
दिल्ली में राम राज्य की स्थापना के लिए अरविंद केजरीवाल को करना पड़ रहा संघर्ष
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, राम जी को भी राम राज्य स्थापित करने के लिए संघर्ष करना पड़ा था, उसी तरह अरविंद केजरीवाल को भी संघर्ष करना पड़ रहा है. दिल्ली की चुनी हुई सरकार को भी परेशान किया जा रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है.
राम राज्य के अपने सपने को जमीन पर साकार करने के लिए प्रतिबद्ध
आप सांसद संजय सिंह ने कहा, किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि बिजली मुफ्त दी जा सकती है. आजादी के बाद मुफ्त बिजली योजना, मुफ्त पानी योजना और मुफ्त बस यात्रा योजना लागू करने वाली यह पहली सरकार थी. दिल्ली ऐसा करने वाला एकमात्र राज्य है. उन्होंने कहा, हम राम राज्य के अपने सपने को जमीन पर साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
#WATCH | AAP MP Sanjay Singh says, "…nobody had even imagined that electricity could be given free. This was the first government after independence to implement free electricity scheme, free water scheme, and free bus travel scheme. Delhi is the only state to give a profit… pic.twitter.com/AeQPgVsfpu
— ANI (@ANI) April 17, 2024
Deoghar News: हम चुनाव हारे, प्रदर्शन बेहतर, गोड्डा लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के बाद बोले बलमुचु
लोकसभा चुनाव 2024 में संविधान बदलने व आरक्षण समाप्त किए जाने का दुष्प्रचार कर जीता इंडिया, लातेहार में बोले बाबूलाल मरांडी
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 की समीक्षा का खाका तैयार, 20 जून से झारखंड कांग्रेस की कमेटी करेगी रिव्यू
लोकसभा चुनाव में हार के बाद झामुमो प्रत्याशी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, हेमंत सोरेन को लिखा पत्र