Lok Sabha Election: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मोती नगर इलाके में रोड शो किया.
मुझे 15 दिन जेल में नहीं दी गई इंसुलिन
रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, मेरी गलती यह है कि मैंने दिल्ली-एनसीआर के लिए स्कूल बनाए. मैंने लोगों के लिए मुफ्त दवा की सुविधा की व्यवस्था की, लेकिन जब मैं जेल में था, तो 15 दिनों तक उन्होंने मुझे सुगर की दवा नहीं दी गई. मुझे जेल के अंदर 15 दिनों तक इंसुलिन नहीं दी गई.
#WATCH | Delhi CM and AAP National Convener Arvind Kejriwal holds a roadshow along with Punjab CM Bhagwant Mann in the Moti Nagar area.
— ANI (@ANI) May 12, 2024
He says, " My fault is that I built schools for Delhi-NCR…I arranged facilities for free medicine for people but when I was in jail, for 15… pic.twitter.com/C40x3pw9co
भाजपा पंजाब और दिल्ली में ‘आप’ की सरकार गिराना चाहती थी: अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दावा किया कि उनकी गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पंजाब और दिल्ली में ‘आप’ की सरकार को गिराना चाहती थी, लेकिन उसका यह मकसद पूरा नहीं हो पाया. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यहां अपनी पार्टी के विधायकों को संबोधित करते हुए कहा, मेरी गिरफ्तारी के बाद ‘आप’ और अधिक एकजुट हो गई है. केजरीवाल ने कहा, मेरी गिरफ्तारी से पहले भाजपा के लोग कहते थे कि वे पार्टी तोड़ देंगे और दिल्ली तथा पंजाब में हमारी सरकार गिरा देंगे. उन्होंने कहा, उनकी यही रणनीति थी कि वे मुझे गिरफ्तार कराएंगे, पार्टी तोड़ देंगे, दिल्ली और फिर पंजाब में भी सरकार गिरा देंगे, लेकिन मेरी गिरफ्तारी के बाद उनकी यह रणनीति विफल हो गई. आप सब टूटे नहीं.
Also Read: अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटी – मुफ्त बिजली, किसानों को MSP, जानें और क्या
Deoghar News: हम चुनाव हारे, प्रदर्शन बेहतर, गोड्डा लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के बाद बोले बलमुचु
लोकसभा चुनाव 2024 में संविधान बदलने व आरक्षण समाप्त किए जाने का दुष्प्रचार कर जीता इंडिया, लातेहार में बोले बाबूलाल मरांडी
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 की समीक्षा का खाका तैयार, 20 जून से झारखंड कांग्रेस की कमेटी करेगी रिव्यू
लोकसभा चुनाव में हार के बाद झामुमो प्रत्याशी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, हेमंत सोरेन को लिखा पत्र